जानिए कौन होगी Jasprit Bumrah की दुल्हन

2700
Jasprit Bumrah Is Marrying Sports Anchor Sanjana Ganesan latest sports
Advertisement

Jasprit Bumrah 14-15 मार्च को गोवा में लेंगे सात फेरे

नई दिल्ली। इस दिनों भारतीय तेज गेंदबाज Jasprit Bumrah की चर्चा जोरों पर है। उनकी दुल्हन कौन होगी इसे लेकर खबरें वायरल हो रही है। वहीं उनके फैंस में यह जानने को बेताब है कि आखिर उनकी दुल्हन कौन बनेगी। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बुमराह स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन के साथ 14-15 मार्च को गोवा में सात फेरे लेंगे।

Tokyo Olympics: अतनु, तरुणदीप और दीपिका कुमारी भारतीय रिकर्व तीरंदाजी टीम में

करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों के ही शादी में शामिल होने का दावा 

उधर Jasprit Bumrah और संजना गणेशन की तरफ से अबतक इसकी पुष्टि नहीं की गई है और न ही खंडन किया है। कोविड प्रोटोकॉल के तहत सिर्फ करीबी दोस्त और चुनिंदा रिश्तेदार ही कार्यक्रम में भाग लेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स में भी अपनी रिपोर्ट में यही दावा किया है।

जीत के साथ भारतीय मेंस Hockey टीम का यूरोपियन टूर ख़त्म

सोशल मीडिया पर फैंस दे रहे हैं बधाई

व्यावसायिक जिंदगी के अलावा दोनों को कभी सार्वजनिक स्थान पर साथ नहीं देखा गया। न ही इससे पहले किसी मीडिया रिपोर्ट में दोनों के अफेयर की बात सामने आई थी। अगर यह बात सच साबित होती है तो अपने रिश्ते को छुपाए रखने में दोनों ने कामयाबी हासिल की है। सोशल मीडिया पर भी फैंस अपने-अपने तरीके से इस कपल को बधाई दे रहे हैं।

कोनेरू हम्पी ने जीता BBC इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ द ईयर अवार्ड

क्रिकेट एंकर है संजना

28 वर्षीय संजना गणेशन एक क्रिकेट एंकर/प्रेजेंटर हैं। पिछले कुछ समय से वह कई टूर्नामेंटों का हिस्सा रही हैं। वह IPL में एक्टिव रहने के साथ ही स्टार स्पोर्ट्स के साथ भी जुड़ी रही हैं। संजना ICC वर्ल्ड कप 2019 से लेकर इंडियन प्रीमियर लीग तक होस्ट कर चुकी हैं। इसके अलावा संजना कोलकाता नाइट राइडर्स की एंकर भी रहीं। संजना ने साल 2013 में फेमिना गॉर्जियस का खिताब जीता।

अनुपमा परमेश्वरन के साथ शादी को परिजनों ने बताया अफवाह 

इससे पहले यह बात चर्चा में थी कि Jasprit Bumrah साउथ की एक्ट्रेस अनुपमा परमेश्वरन से शादी करने वाले हैं। मगर उनके परिवार वालों ने सामने आकर इसे अफवाह करार दिया। परिजन का कहना था कि अनुपमा इस वक्त गुजरात में है और वह अपनी शूटिंग में व्यस्त है। वहीं, अनुपमा की मां ने बताया कि यह महज एक अफवाह है। परिवार वाले इसपर ज्यादा ध्यान नहीं रहे हैं।

Share this…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here