National Boxing Championship : शिव थापा बने चैंपियन, कटाया वर्ल्ड चैंपियनशिप का टिकट

0
955

नई दिल्ली। National Boxing Championship: स्टार बॉक्सर शिव थापा एक बार फिर नेशनल चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है। शिव थापा ने 63.5 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल मुकाबले में दलवीर तोमर को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से शिकस्त दी। संजीत (92 किग्रा) और मोहम्मद हुसामुद्दीन (57 किग्रा) भी फाइनल में पहुंच गए हैं। स्वर्ण पदक जीतने वाले सर्बिया में 24 अक्टूबर से 9 नवंबर तक होने वाली विश्व चैंपियनशिप में खेलेंगे।

Tokyo Paralympics कांस्य पदक विजेता शरद एम्स में भर्ती, अब हालत में सुधार

विश्व चैंपियनशिप का टिकट कटाने से महज एक कदम दूर 

अब यह तीनों सर्बिया में 24 अक्टूबर से छह नवंबर तक होने वाली विश्व चैंपियनशिप का टिकट कटाने से महज एक जीत दूर हैं। इस चैंपियनशिप के गोल्ड मेडल विजेता सीधे विश्व चैंपियनशिप में खेलने के हकदार होंगे। एशियाई चैंपियनशिप के पांच बार के पदक विजेता असम के थापा ने सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश के अभिषेक यादव को एकतरफा मुकाबले में 5-0 मात दी।

BCCI ने मैच फीस बढ़ाई, घरेलू क्रिकेटर्स की हुई चांदी

संजीत का मुकाबला नवीन से 

संजीत और हुसामुद्दीन भी National Boxing Championship के फाइनल में पहुंच गए हैं।  मौजूदा एशियन चैंपियन SSCB के संजीत ने दिल्ली के हर्ष कौशिक को 5-0 से और हुसामुद्दीन ने युवा विश्व चैंपियन हरियाणा के सचिन को 4-1 से परास्त किया। फाइनल में संजीत का सामना हरियाणा के नवीन से होगा जिन्होंने पंजाब के राघव चौधरी को बाहर किया।

जयपुर को मिली दो इंटरनेशनल मैचों की मेजबानी, RCA की AGM आज

हुसामुद्दीन की टक्कर रोहित से 

हुसामुद्दीन की टक्कर दिल्ली के रोहित मोर और थापा की दिलवीर सिंह तोमर से होगी। चंडीगढ़ के कुलदीप कुमार (48 किग्रा) ने उत्तर प्रदेश के रवि कुमार को 5-0 से और सागर (+92 किग्रा) ने महाराष्ट्र के रेयनोल्ड जोसेफ को इसी अंतर से मात देकर फाइनल में जगह बनाई।

ये खिलाड़ी भी पहुंचे खिताबी मुकाबले में 

SSCB  के दीपक (51 किग्रा), आकाश (54 किग्रा), इताश खान मोहम्मद (60 किग्रा), आकाश (67 किग्रा), सुमित (75 किग्रा), सचिन कुमार (80 किग्रा), लक्ष्य (86 किग्रा) और नरेंद्र (+92 किग्रा) भी खिताबी मुकाबले में पहुंच गए हैं। कर्नाटक के निशांत देव (71 किग्रा) ने हरियाणा के यशपाल को 5-0 से मात दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here