Tokyo Olympics में भारतीय बाॅक्सर्स ने बनाया अनूठा रिकाॅर्ड

0
1172
Indian boxers set unique record in Tokyo Olympics Amit Panghal secures top seed

Tokyo Olympics में से 8 बाॅक्सर अपने भार वर्ग में टाॅप-10 में शामिल, अमित पंघल को शीर्ष वरीयता

नई दिल्ली। भारतीय बॉक्सर अमित पंघल को Tokyo Olympics के 52 किलोग्राम वर्ग में टॉप रैंकिंग दी गई है। पंघल 620 अंकों के साथ शीर्ष वरीय बॉक्सर के तौर पर ओलंपिक में अपने किताबी अभियान की शुरुआत करेंगे। जबकि लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता और 6 बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरीकॉम को महिलाओं के 51 किलोग्राम भार वर्ग में सातवीं वरीयता प्रदान की गई है।

Euro Cup 2020 का सबसे बड़ा उलटफेर, स्विट्जरलैंड ने फ्रांस को किया बाहर

गौरतलब है कि Tokyo Olympics में भारत के 9 मुक्केबाजों ने क्वालीफाई किया है। इनमें से आठ बॉक्सर को उनके संबंधित भार वर्गों में टॉप 10 बॉक्सर्स में जगह मिली है। यह ओलंपिक इतिहास में रैंकिंग के तौर पर भारतीय बॉक्सर्स का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। ओलंपिक में दी गई रैंकिंग इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी की ओर से 2017 विश्व चैंपियनशिप, 2019 विश्व चैंपियनशिप, 2019 एशियाई मुक्केबाजी परिसंघ चैंपियनशिप और 2020 में आयोजित ओलंपिक बॉक्सिंग क्वालीफायर में बॉक्सर के प्रदर्शन के आधार पर तैयार की गई है। शीर्ष वरीयता प्राप्त करने के कारण अमित पंघल को ओलंपिक के प्रारंभिक चरण में आसान ड्रा मिल सकता है।

ISSF में भारतीय निशानेबाज राही सरनोबत का गोल्ड पर निशाना

महिला वर्ग में सिमरनजीत सबसे आगे

महिला वर्ग में मैरीकॉम के अलावा 60 किलो भार वर्ग में सिमरनजीत कौर को चौथी वरीयता प्रदान की गई है। इस तरह सिमरनजीत Tokyo Olympics में खेलने वाली भारत की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग की बॉक्सर होंगी। इनके अलावा लवलीना बोरगोहेन को 69 किलोग्राम भार वर्ग में 5वीं तथा पूजा रानी बोहरा को 75 किलोग्राम भार वर्ग में 8वीं रैंकिंग दी गई है।

Badminton : BWF ने इंडिया ओपन, हैदराबाद ओपन किया रद्द

पुरुष वर्ग में मनीष टाॅप 10 से बाहर

पुरुष वर्ग में अमित पंघल के अलावा 75 किलोग्राम वर्ग में आशीष कुमार को 9वीं, 91 किलोग्राम भार वर्ग में सतीश कुमार को 9वीं और दो बार के ओलंपियन 69 किलोग्राम में भार वर्ग में खेल रहे विकास कृष्ण को 10वीं रैंकिंग दी गई है। जबकि Tokyo Olympics से डेब्यू करने वाले मनीष कौशिक 63 किलोग्राम भार वर्ग में 18वें स्थान पर हैं। मनीष भारतीय बॉक्सर में से एक मात्र ऐसे बॉक्सर हैं जो कि टोक्यो ओलंपिक के लिए टॉप टेन रैंकिंग प्राप्त नहीं कर पाए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here