राजनीति के बाद अब बॉक्सिंग में उतरेंगे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति Donald Trump !!

0
602
former us president donald trump will now enter boxing after politics breaking news
Advertisement

नई दिल्ली। दुनिया और अमेरिका की राजनीति में विशेष पहचान रखने वाले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का लोगों को एक नया रूप देखने को मिलेगा। Donald Trump राजनीति से दूर होने के बाद अब बॉक्सिंग के रिंग में उतरने के लिए तैयार हैं। हालांकि ट्रंप रिंग में फाइट नहीं करेंगे, लेकिन वह बॉक्सिंग से जुड़ने जा रहे हैं, जहां वह कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे। ट्रंप मुक्केबाजी के एक नुमाइशी मुकाबले में कमेंट्री करेंगे, जिसमें पूर्व हैवीवेट चैम्पियन इवांडर होलीफील्ड भी शामिल होंगे।

Cricket Australia : अफगानिस्तान के खिलाफ रद्द होगा टेस्ट, जानिए वजह

जूनियर Donald भी रहेंगे साथ 

Donald Trump के साथ उनके बेटे डोनाल्ड जूनियर भी होंगे। हॉलीवुड में होने वाले इस मुकाबले की फीड एफआईटीई डॉट टीवी पर उपलब्ध होगी। पूर्व राष्ट्रपति ने बयान में कहा, ‘ मुझे महान फाइटर और मुकाबले पसंद है। इस बार मैं शनिवार की रात ऐसे ही एक मुकाबले का हिस्सा रहूंगा और अपने विचार भी रखूंगा। आप इसे चूकना नहीं चाहेंगे।’

Ind vs Eng: Team India के स्टॉफ का सदस्य कोरोना संक्रमित, प्रैक्टिस सेशन रद्द

अब फ्लोरिडा में होगा मुकाबला 

पहले यह मुकाबला लॉस एंजिलिस में होना था जिसमें आस्कर डे ला होया को विटोर बेलफोर्ट का सामना करना था। डे ला होया के कोरोना संक्रमित होने के कारण ऐन मौके पर होलीफील्डको शामिल किया गया। होलीफील्ड की उम्र को देखते हुए कैलिफोर्निया राज्य एथलेटिक आयोग ने अनुमति देने से इनकार कर दिया जिसकी वजह से अब मुकाबला फ्लोरिडा में हो रहा है। होलीफील्ड अगले महीने 59 वर्ष के हो जायेंगे और 2011 से रिंग में नहीं उतरे हैं।

इंग्लैंड की टीम घोषित, स्टोक्स – रूट को नहीं मिली जगह

अगले महीने होने वाले टी-20 विश्वकप (T20 World Cup) के लिए गुरुवार को इंग्लैंड की टीम का ऐलान कर दिया गया है। इंग्लैंड की टीम में टेस्ट कप्तान जो रूट को जगह नहीं मिली है। इसके अलावा इंग्लैंड के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को टीम में शामिल नहीं किया गया है। स्टोक्स ने जुलाई के महीने में क्रिकेट से अनिश्चितकालीन ब्रेक ले लिया था। स्टोक्स ने मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देते हुए ये फैसला लिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here