नई दिल्ली। विश्व मुक्केबाजी परिषद (WBC) और भारतीय मुक्केबाजी परिषद (IBC) ने संयुक्त रूप से भारत समिति के गठन का ऐलान किया है। समिति का लक्ष्य क्षेत्र के उभरते हुए पेशेवर मुक्केबाजों को घरेलू चैंपियनशिप में सफलता के लिए मार्गदर्शन करना और भारतीय मुक्केबाजों को अधिक वैश्विक संभावनाएं मुहैया कराना है। इसके लिए WBC इंडिया के मंच का उपयोग किया जाएगा। इसके अलावा डब्ल्यूबीसी मुक्केबाजों की सुरक्षा पर प्राथमिकता से ध्यान देगा। पुरुष तथा महिला दोनों मुक्केबाजों के लिए रैंकिंग प्रणाली लागू करेगा।
Football: आर्सेनल और ब्रेंटफोर्ड के बीच मैच से होगा EPL का आगाज
नए आयाम के गवाह बनना गर्व की बात
WBC अध्यक्ष मॉरिसियो सुलेमान ने कहा, ‘भारत में मुक्केबाजी के नए आयाम का गवाह बनने का मुझे बेहद गर्व है। डब्ल्यूबीसी इस गौरवपूर्ण खेल राष्ट्र की समृद्ध विरासत को मान्यता देता है, जहां पिछले कई वर्षों में हमें कई भारतीय मुक्केबाजों को WBC और डब्ल्यूबीसी से मान्यता प्राप्त चैंपियनशिप का खिताब जीतते हुए देख चुके हैं।’
क्या ख़त्म हो गया है Sanju Samson का इंटरनेशनल टी 20 करियर !!
भारतीय मुक्केबाजों ने कड़ी मेहनत की
IBC अध्यक्ष ब्रिगेडियर पीके मुरलीधरन राजा ने कहा, ‘भारतीय मुक्केबाजों ने कड़ी मेहनत की है और हाल के वर्षों में पेशेवर मुक्केबाजी सर्किट पर छाप छोड़नी शुरू की है। डब्ल्यूबीसी इंडिया चैंपियनशिप सही दिशा में निर्णायक कदम साबित होगा।’