Boxing: कोरोना से उबरते ही एथलीट्स को ट्रायल का आदेश 

0
380

नई दिल्ली। एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारी करने वालों में हॉकी खिलाड़ियों और मुक्केबाजों पर कोरोना का कहर सबसे ज्यादा टूटा है। NIS पटियाला में तो 26 मुक्केबाज संक्रमित हो गए, लेकिन कोरोना से उबरते ही इन्हें एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों के लिए चयनित की जाने वाली टीम के ट्रायल यानी बॉक्सिंग (Boxing) के लिए  उतरने का आदेश जारी कर दिया।

Fifa World Cup: दक्षिण कोरिया ने किया क्वालीफाई, कोलंबिया की आगे राह आसान नहीं 

टीम चयन के लिए ट्रायल 10 फरवरी से 

जुलाई और अगस्त में होने वाले इन खेलों के लिए एंट्री जल्द भेजनी है, जिसके चलते संघ ने एनआईएस पटियाला में टीम चयन को ट्रायल 10 से 12 फरवरी को कराने के लिए कहा है। मुक्केबाजों का कहना है कि अभी तो रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उन्हें कई तरह की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। इतनी जल्द वह अपने को ट्रायल के लिए तैयार नहीं कर सकते हैं।

 Laureus World Sports Awards के लिए नीरज चोपड़ा नामित

ट्रायल को आगे बढ़ाने की मांग

Boxing संघ ने भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) से एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों की एंट्री भेजने की तिथि में छूट देने को कहा है जिससे ट्रायल को आगे बढ़ाया जा सके। संघ के एक अधिकारी का कहना है कि वह जानते हैं कि इतनी जल्दी ट्रायल कराना काफी जोखिम भरा हो सकता है। हमने आईओए से एंट्री मई या जून में भेजने को कहा है जिससे उन्हें ट्रायल बाद में कराने का मौका मिल जाए। उम्मीद है कि आईओए आयोजकों से बात कर उन्हें कुछ राहत देगी।

ICC T20 Rankings: चौथे स्थान पर पहुंचे लोकेश राहुल, वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को भी मिला फायदा 

फिटनेस छोड़ तैयारी में जुटे बॉक्सर

ट्रायल का आदेश आने के बाद अपने खुद को फिट करने में जुटे मुक्केबाज अब अंतिम तैयारियों में जुट गए हैं। ओलंपिक में गए कुछ मुक्केबाजों को इस दौरान काफी परेशानी हुई। इस समय शिविर में अमित पंघाल, मनीष कौशिक, शिव थापा, आशीष कुमार, सुमित सांगवान, दीपक भोरिया, सतीश कुमार सहित कई नामी मुक्केबाज हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here