Boxing : ये दो मुक्केबाज बने भारतीय टीम के कोच

0
772
Advertisement

नई दिल्ली। भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (Boxing Federation of India) ने राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेता एम सुरंजय सिंह और एल देवेंद्रो सिंह को इस महीने होने वाली विश्व चैंपियनशिप से पहले पुरुषों की कोचिंग टीम में शामिल किया है। पटियाला में इस सप्ताह शुरू हो रहे राष्ट्रीय शिविर के लिए जिन 14 कोच को चुना गया है। उनमें देवेंद्रो और सुरंजय भी शामिल हैं। विश्व चैंपियनशिप सर्बिया के बेलग्रेड में 24 अक्टूबर से शुरू होगी। जिसमें 100 से अधिक देशों के 600 मुक्केबाज भाग लेंगे। 

IPL 2021: एलिमिनेटर मैच से पहले वानिंदु हसरंगा और दुष्मंथा चमीरा ने RCB छोड़ी !!

कोचिंग स्टाफ में ये भी शामिल 

BFI के कोचिंग स्टाफ में मुख्य कोच नरेंदर राणा, पूर्व जूनियर कोच एम एस ढाका, धर्मेन्द्र यादव,पूर्व मुक्केबाज दिवाकर प्रसाद और तोराक खारपान शामिल हैं। BFI के महासचिव हेमंत कालिता ने इसकी पुष्टि की। दिलचस्प बात यह है कि सुरंजय और देवेंद्रो दोनों को जूनियर स्तर पर ढाका ने कोचिंग दी थी। सुरंजय को इससे पहले 2017 में भी सहायक कोच नियुक्त किया गया था लेकिन उन्होंने निजी कारणों से तब यह जिम्मेदारी स्वीकार नहीं की थी।

Football: भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने बहरीन को 5-0 से हराया

सुरंजय ने पहले कोच बनने से किया था इनकार

मणिपुर के इस पूर्व मुक्केबाज ने कहा कि पिछली बार जब मुझे चुना गया था, तो कुछ पारिवारिक परेशानियां थी। अभी सब ठीक है। पद संभाल लेंगे। देवेंद्रो भी इस नई भूमिका को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने इतने वर्षों में जो कुछ सीखा है, आखिर में मुझे उसका उपयोग करने का मौका मिला है। मुझे उम्मीद है कि मैं अहम योगदान दूंगा. यह मेरे लिये सम्मान है।’’

IPL 2021: एलिमिनेटर में ऐसी हो सकती है RCB और KKR की प्लेइंग इलेवन 

मिकेलसन ने तीसरी बार PGA टूर चैंपियंस का खिताब जीता

फिल मिकेलसन ने अंतिम दौर में चार अंडर 68 का कार्ड खेलकर कान्स्टलेशन फ्यूरीक एंड फ्रेंड्स इनविटेशनल गोल्फ टूर्नामेंट में दो शॉट से जीत दर्ज की। ये पीजीए टूर चैंपियन्स में उनका तीसरा खिताब है। इस 51 वर्षीय अनुभवी गोल्फर का मई में कियावाह आइलैंड में जीत के बाद यह पहला खिताब है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here