बेंगलुरु। Kick Boxing: यहां एक किक-बॉक्सिंग मैच के दौरान बड़ा हादसा हो गया। राज्यस्तरीय मैच के दौरान बॉक्सर के पंच से सामने वाले खिलाड़ी की मौत हो गई। हादसे का शिकार बॉक्सर का नाम निखिल सुरेश बताया गया है। लाइव मैच के दौरान दूसरे खिलाड़ी नवीन के जबर्दस्त पंच से निखिल अचेत होकर रिंग में ही गिर गए थे। इस पर उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां दो दिन बाद उनकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी खिलाड़ी नवीन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Singapore Open 2022: सिंधु, साइना और प्रणय क्वार्टर फाइनल में, मंजूनाथ हारे
बेंगलुरु में इस Kick Boxing टूर्नामेंट का आयोजन नौ से 10 जुलाई तक किया गया था। यह घटना 10 जुलाई को आयोजित मैच के दौरान हुई। मैच के दौरान नवीन के पंच पर घायल निखिल रिंग में ही बेहोश हो गई। इस पर वहां मौजूद कोच और स्टॉफ ने उन्हें उठाने की कोशिश कीं लेकिन निखिल को होश नहीं आया। इस पर उन्हें तत्काल अस्पताल ले गर गए। चिकित्सकों के अनुसार निखिल दो दिनों तक कोमा में रहे और उसके बाद उनकी मौत हो गई।
ISSF Shooting World Cup: भारत को मिला 10 मीटर एयर राइफल में दूसरा गोल्ड, महिला शूटर्स ने रजत दिलाया
घटना की जानकारी मिलने पर बेंगलुरु पुलिस ने प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी नवीन और Kick Boxing टूर्नामेंट के आयोजकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 304ए के तहत लापरवाही का मामला दर्ज किया है। निखिल के पिता कराटे खिलाड़ी हैं। 23 वर्षीय इस युवा खिलाड़ी ने कम से कई बड़ी उपलब्धियां हासिल कर ली थीं। निखिल के पिता ने आयोजकों पर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि अगर समय पर बेटे को इलाज मिल जाता तो वह जिंदा होता।
World Athletics Championships: इतिहास रचने उतरेंगे नीरज चोपड़ा, टोक्यो की सफलता दोहराने की उम्मीद
निखिल के पिता ने कहा कि एंबुलेंस और चिकित्सीय व्यवस्था के कमी के कारण ऐसा हुआ है। घटना के बाद आयोजक वहां से फरार हो गया है। इस मामले में राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग एसोसिएशन ने कहा कि आयोजकों से उनका कोई संबंध नहीं है। निखिल ने मैसूर के विक्रम से ट्रेनिंग ली थी।