बाॅक्सर मनोज कुमार ने खेलमंत्री किरेन रिजिजू को लिखा पत्र
कहा, Boxing प्रतिभा को नजरअंदाज किया, अब आपसे ही आखिरी उम्मीद
नई दिल्ली। National Sports Awards को लेकर एक बार फिर नाराजगी सामने आने लगी है। राष्ट्रमंडल खेल Boxing में दो बार के पदक विजेता मुक्केबाज मनोज कुमार ने खेल मंत्री किरेन रीजिजू को पत्र लिखकर उनसे द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए अपने भाई और निजी कोच राजेश कुमार राजौंद के नाम पर विचार करने को कहा है। मनोज कुमार का कहना है कि पुरस्कार के हकदार होने के बाद भी राजेश कुमार की दावेदारी को चयनसमिति ने नजरअंदाज कर दिया है।
मनोज कुमार के अतिरिक्त पूर्व राष्ट्रीय कोच गुरबख्श सिंह संधू ने भी Boxing कोच राजौंद के नामांकन का समर्थन किया था। खेल मंत्री को लिखे पत्र में मनोज ने लिखा है कि सकारात्मक जवाब की उम्मीद कर रहा हूं। आपसे इस साल के लिए द्रोणाचार्य पुरस्कारों के लिए घोषित किए गए नामों पर एक बार विचार करने का आग्रह करता हूं। मैं आपसे मेरे Boxing कोच राजेश कुमार की उपलब्धियों पर विचार करने और उनकी उपलब्धियों को मान्यता प्रदान करने में मदद करने का अनुरोध करता हूं क्योंकि इस मामले में हमारे लिए आप आखिरी उम्मीद हो।
Respected @KirenRijiju ji
I,Manoj Kumar, 2 time Olympian and 2time Commonwealth Medalist (Gold and Bronze) having immense faith in you and hoping for a positive response of my this humble request you to once see into the matter of Dronacharya Award names announced for the year.— Manoj Kumar 🇮🇳 (@BoxerManojkr) August 19, 2020
गौरतलब है कि इस बार 12 सदस्यीय समिति ने द्रोणाचार्य पुरस्कारों के लिए 13 नामों की सिफारिश की है, जिनकी घोषणा 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर अन्य विजेताओं के साथ की जाएगी।
- Rohit Sharma ने शेयर किया ट्रेनिंग वीडियो, फैंस रोमांचित
- चीनी तारों ने रोकी Dream11 की BCCI के साथ लंबी उड़ान !
Boxing में मेहनत को मत कीजिए नजरअंदाज
मनोज कुमार ने कहा कि फिर से एक Boxing कोच और उसके शिष्यों की कड़ी मेहनत को नजरअंदाज कर दिया जाता है। उनके संघर्ष की कहानी पूरे देश को पता होने के बावजूद उन्हें पुरस्कार नहीं दिया जाता है तो फिर नई प्रतिभा देश के लिए अपना जीवन समर्पित करने के प्रति कैसे प्रेरित होगी। हरियाणा का यह मुक्केबाज अर्जुन पुरस्कार के लिए अदालत तक गया था। उन्हें 2014 में यह पुरस्कार मिला था। वह दो बार एशियाई Boxing कांस्य पदक विजेता होने के साथ 2016 के दक्षिण एशियाई खेलों के Boxing स्वर्ण पदक विजेता भी हैं।
मनोज ने राजेश को दिया सफलता का श्रेय
बाॅक्सर मनोज कुमार ने अपने करियर को निखारने का श्रेय अपने भाई को दिया है। मनोज ने हाॅकी से दो कोच के नाम की सिफारिश किए जाने पर कहा कि जब हाॅकी में ऐसा हो सकता है तो Boxing में क्यों नहीं। गौरतलब है कि चयन समिति ने हॉकी कोच जूड फेलिक्स (नियमित) और रोमेश पठानिया (जीवनपर्यन्त) के नाम की सिफारिश पुरस्कार के लिए की है। मनोज ने खेल मंत्री से इस मामले में दखल दिए जाने की मांग करते हुए कहा कि आपसे त्वरित और सकारात्मक प्रतिक्रिया की उम्मीद है।