Boxam International Tournament : सेमीफाइनल में पहुंची पूजा रानी

0
956
Boxam International Tournament Pooja Rani reaches in the semifinals latest sports
File Photo
Advertisement

नई दिल्ली। स्पेन के कास्टेलोन में चल रहे 35वें Boxam International Tournament में एशियाई चैम्पियन पूजा रानी (75 किलो) सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। जबकि दो बार की विश्व कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन (69 किलो) क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गईं।

India vs England: पहले दिन लंच तक इंग्लैंड ने 3 विकेट पर बनाए 74 रन

इटली की असुंता कैनफोरा को हराया  

Boxam International Tournament में बुधवार को देर रात खेले गए मुकाबलों में रानी ने इटली की असुंता कैनफोरा को शिकस्त दी। इससे पहले एम सी मैरीकॉम (51 किलो), सिमरनजीत कौर (60 किलो) और जास्मीन (57 किलो) अंतिम चार में पहुंच चुकी हैं। रानी तीन बार की एशियाई पदक विजेता और 2014 एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता हैं। टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी लवलीना को रूस की सादम दालगातोवा ने 5-0 से हराया। एशियाई कांस्य पदक विजेता मनीषा मौन (57 किलो) भी इटली की इरमा तीस्ता से 5-0 से हारकर बाहर हो गई।

WTA Qatar Open: सेमीफाइनल में पहुंचीं सानिया और एंडरेजा की जोड़ी

Boxam International Tournament  सेमीफाइनल में पहुंचीं मैरीकॉम

छह बार की विश्व चैम्पियन एमसी मैरीकॉम (51 किग्रा) ने स्पेन के कास्टेलानो में चल रहे Boxam International Tournament के सेमीफाइनल में पहुंचकर पदक पक्का कर लिया। पिछले साल Tokyo Olympics के लिए क्वालीफाई करने के बाद पहली बार रिंग में उतरी Mary Kom ने इटली की जियोर्डाना सोरेंतिनो को बंटे हुए फैसले पर हराया। अब वह अमेरिका की वर्जिनिया फुश से खेलेंगी।

Swiss Badminton Open : किदांबी-सौरभ जीते, प्रणॉय हारे

बासेल। Swiss Badminton Open में एकल मुकाबलों में भारत के लिए मिलजुला दिन रहा। भारत के शीर्ष खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने पहले दौर में हमवतन समीर वर्मा को 18-21, 21-18, 21-11 से हराया। वहीं अन्य मुकाबले में सौरभ वर्मा ने भी जीत हासिल की। उन्होंने स्विट्जरलैंड के खिलाड़ी क्रिस्चियन किर्च्मायर को सीधे सेटों में  21-19, 21-18 से हराकर बाहर किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here