Boxam International Tournament के क्वार्टर फाइनल में दिखाएंगे दमखम
नई दिल्ली। स्पेन के केस्टोलोन में खेले जा रहे Boxam International Tournament में MC Mary Kom और एशियाई खेलों के गोल्ड मेडलिस्ट अमित पंघाल सहित 12 भारतीय मुक्केबाज मेडल जीतने से सिर्फ एक जीत दूर हैं। इन सभी मुक्केबाजों को ड्रॉ में क्वार्टर फाइनल में जगह मिली है। टूर्नामेंट में भारत के टोक्यो ओलंपिक कोटा हासिल करने वाले सभी 9 मुक्केबाजों के अलावा 5 अन्य मुक्केबाज भी भाग ले रहे हैं।
Novak Djokovic ने की रोजर फेडरर के रिकॉर्ड की बराबरी
गियोर्डाना सोरेनटिनो से कल भिड़ेंगी Mary Kom
Boxam International Tournament में मेरीकोम (51 किग्रा) बुधवार को अपने पहले मुकाबले में इटली की गियोर्डाना सोरेनटिनो से भिड़ेंगी। पिछले साल दिसंबर में जर्मनी में कोलोन वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीतने वाले पंघाल (52 किग्रा) को पहले दौर में बाई मिला है। और वह क्वार्टर फाइनल में स्थानीय दावेदार गैब्रियल एस्कोबार से टक्कर लेंगे।
How to Play Basketball : हर वो बात जो आपको पता होनी चाहिए
ये मुक्केबाज भी दिखाएंगे दमखम
टोक्यो ओलंपिक में मेडल के दावेदारों में शामिल विकास कृष्ण (69 किग्रा) को भी पहले दौर में बाई मिला है और वह क्वार्टर फाइनल में इटली के विन्सेंजो मेंगियाकापरे से टक्कर लेंगे। ड्रॉ में कम खिलाड़ियों के कारण एशियाई चैंपियनशिप के सिल्वर मेडलिस्ट आशीष कुमार (75 किग्रा) और सुमित सांगवान (81 किग्रा) को भी सीधे क्वार्टर फाइनल में जगह मिली है। सांगवान डोपिंग निलंबन के बाद प्रतिस्पर्धी मुक्केबाजी में वापसी कर रहे हैं, क्योंकि बाद में उन्हें पाक साफ करार देकर निलंबन हटा दिया गया।
Virat Kohli के इंस्टाग्राम पर 100 मिलियन फॉलोअर्स
क्वार्टर फाइनल से अपना अभियान शुरू करेंगे सतीश
आशीष और सतीश कुमार (91 किग्रा से अधिक) टोक्यो के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। सतीश ओलंपिक में जगह बनाने वाले देश के पहले सुपर हैवीवेट मुक्केबाज हैं। सतीश भी क्वार्टर फाइनल से अपना अभियान शुरू करेंगे। संजीत (91 किग्रा) के अलावा महिला वर्ग में जास्मीन और मनीषा (57 किग्रा) भी बाई मिलने से क्वार्टर फाइनल से अपना अभियान शुरू करेंगी। ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकीं सिमरमनजीत कौर (60 किग्रा), लवलीना बोरगोहेन (69 किग्रा) और पूजा रानी (75 किग्रा) बुधवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उतरेंगी।