Asian Junior Boxing Championships: फाइनल में पहुंचे गौरव सैनी

0
572

नई दिल्ली। दुबई में चल रही एशियन जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप (Asian Junior Boxing Championships) के 70 किग्रा भार वर्ग में भारत के बॉक्सर गौरव सैनी फाइनल में पहुंच गए हैं। उनके अवाला अन्य तीन भारतीय मुक्केबाजों ने अलग-अलग कैटेगरी में सेमीफाइनल में जगह बनाई।

श्रीलंकाई दिग्गज Mahela Jayawardene ने कोच के तौर पर बनाया यह रिकॉर्ड

गौरव ने जाकिरोव को हराया

Asian Junior Boxing Championships के तहत गौरव सैनी ने किर्गिस्तान के जाकिरोव मुखामादाजीज को रविवार को खेले गए मुकाबले में 4-1 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई। यह पहली बार है जब एक ही समय में इस टूर्नामेंट के तहत यूथ और जूनियर जिनमें महिला और पुरुष मुक्केबाज शामिल हैं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।

Fawad Alam इस मामले में बने एशिया के पहले बल्लेबाज

इन खिलाड़ियों ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

Asian Junior Boxing Championships में गौरव के अलावा अन्य मुक्केबाज आशीष ने 54 भार वर्ग, अंशुल ने 57 किंग्रा भार वर्ग और भरत जून 81 किग्रा भार वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहे। आशीष ने ताजिकिस्तान के रहमनोव जाफर को 5-0 से शिकस्त दी। वहीं अंशुल ने संयुक्त अरब अमीरात के मंसूर खालिद को हराया। जबकि भरत जून ने एक अन्य क्वार्टर फाइनल मैच में उज्बेकिस्तान के केनेसबीव अयनजर को 3-2 से चित कर सेमीफाइऩल में जगह बनाने में सफल रहे।

Cincinnati Open: महिलाओं में बार्टी, पुरुष वर्ग में ज्वेरेव चैंपियन

ये मुक्केबाज रहे असफल

इन मुक्केबाजों के अलावा कृष पाल को 64 किग्रा भार वर्ग में शिकस्त का सामना करना पड़ा। उन्हें उज्बेकिस्तान के बख्तियार याक्शिबोव ने दूसरे राउंड में मात दी। वहीं प्रीत मलिक को किर्गिस्तान के मुक्केबाज इल्दार इसेमबीव ने 3-2 से पटखनी दी।

विजेता को यह मिलेगा इनाम 

जहां तक Asian Junior Boxing Championships प्रतियोगिता में इनाम की बात की जाए तो युवा वर्ग में गोल्ड मेडल जीतने वाले मुक्केबाज को छह हजार डालर, रजत पदक जीतने वाले को तीन हजार डालर, जबकि कांस्य पदक जीतने वाले बॉक्सर को दो हजार  डालर इनाम के रूप में दिए जाएंगे। वहीं जूनियर वर्ग में यह इनाम राशि चार हजार, दो हजार और एक हजार डालर निर्धारित की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here