मेरीकॉम के बाद अब लवलीना ने भी National Boxing Championship में खेलने से किया इनकार

0
402
Advertisement

नई दिल्ली। टोक्यो ओलिंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने वाली बॉक्सर पूजा बोहरा राष्ट्रीय महिला बाक्सिंग चैंपियनशिप (National Boxing Championship) में रिंग में उतरेंगी, लेकिन एमसी मेरीकॉम और लवलीना बोरगोहाई इस चैंपियनशिप में नजर नहीँ आएगी। टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने के बाद लवलीना को विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में सीधे भेजने का फैसला हो चुका है। मेरीकॉम को ट्रायल प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा। हिसार में 21 अक्टूबर से राष्ट्रीय महिला चैंपियनशिप होगी, जिसमें देश के कई राज्यों से महिला बॉक्सर भाग लेंगी।

U-17 वर्ग में बने दुनिया के नंबर-1 Table Tennis खिलाड़ी बने भारत के पायस जैन

National Boxing Championship में भाग लेगी पूजा बोहरा 

हरियाणा मुक्केबाजी संघ को राष्ट्रीय चैंपियनशिप (National Boxing Championship) की मेजबानी मिली है, जो हिसार में आयोजित की जाएगी। इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप में टोक्यो में देश का प्रतिनिधित्व करने वाली तीन मुक्केबाजों में एक ही रिंग में उतरेगी। पूजा बोहरा इस चैंपियनशिप में खेल रही हैं। पूजा का भार वर्ग टोक्यो में 75 था, लेकिन राष्ट्रीय चैंपियनशिप में 80 किग्रा भार वर्ग में खेल रही हैं। भारतीय मुक्केबाजी संघ ने लवलीना बोरगोहाई को टोक्यो में पदक जीतने का पुरस्कार देते हुए सीधे ही विश्व चैंपियनशिप में भेजने का फैसला लिया है।

India vs Australia: दूसरा वार्म अप मैच आज, इन खिलाड़ियों के पास फार्म में आने का आखिरी मौका

मोनिका रेलवे की ओर से National Boxing Championship में भाग लेगी

सामान्यतया पर National Boxing Championship में गोल्ड मेडल जीतने वाले मुक्केबाज को ही विश्व चैंपियनशिप में भेजा जाता है। छह बार की विश्व चैंपियनशिप एमसी मेरीकॉम ने भी राष्ट्रीय चैंपियनशिप से हाथ खींच लिए हैं। ऐसे में 48 किग्रा भार वर्ग में एमसी मेरीकॉम के साथ गोल्ड मेडल जीतने वाले मुक्केबाज के साथ ट्रायल भी कराया जा सकता है। एमसी मेरीकॉम के भार वर्ग में रोहतक के रूड़की गांव की मोनिका मेडल की प्रबल दावेदार हैं। यह बात अलग है कि मोनिका हरियाणा के बजाय रेलवे की तरफ से राष्ट्रीय चैंपियनशिप में उतरेंगी।

T20 World Cup 2021: ओमान को हरा बांग्लादेश ने बचाई लाज, होड़ में बरकरार टीम

National Boxing Championship में 13 भार वर्ग में होंगे मुकाबले

अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ ने इस बार 10 के बजाय 13 भार वर्ग में मुकाबले करने का फैसला लिया है। भारतीय मुक्केबाजी संघ ने इसको लेकर सभी खेल संघों को पत्र भेजकर 13 भार वर्ग में चैंपियनशिप करवाने के लिए अगवत करा दिया है। इसलिए हिसार में राष्ट्रीय चैंपियनशिप में 13 भार वर्ग में भी मुकाबले आयोजित किए जाएंगे। पूजा बोहरा ने स्टेट में 80 किग्रा भार वर्ग में खेलते हुए गोल्ड मेडल जीता था। राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भी वह 80 किग्रा भार वर्ग में ही उतरेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here