नई दिल्ली। World Tour Finals के ग्रुप बी मुकाबले में मौजूदा विश्व चैम्पियन पीवी सिंधु को दुनिया की नंबर-1 चीनी ताइपे की ताई जु यिंग के खिलाफ कड़े संघर्ष में शिकस्त मिली। ताई जु यिंग ने सिंधु को 59 मिनट तक चले इस मुकाबले में 19-21, 21-12, 21-17 से मात दी। वहीं दूसरे भारतीय शटलर किदांबी श्रीकांत को भी पहले राउंड में हार का सामना करना पड़ा। सिंधू और श्रीकांत दोनों ही आज अपने-अपने दूसरे मुकाबले में कोर्ट पर उतरेंगे।
🇮🇳 @Pvsindhu1 gave her best in a highly spirited display, but it was not to be!
Score: 21-19, 12-21, 17-21
Comeback stronger, champ ! 💪@himantabiswa | @AJAYKUM78068675 #WorldTourFinalsBangkok #WorldTourFinals #HSBCbadminton #HSBCWorldTourFinal2020 pic.twitter.com/gvzVboJoob
— BAI Media (@BAI_Media) January 27, 2021
गौरतलब है की बीते रविवार को सिंधु और श्रीकांत ने World Tour Finals के लिए क्वालीफाई किया था। विश्व चैंपियन सिंधु ग्रुप बी में दुनिया की नंबर-1 चीनी ताइपे की ताई जु यिंग, थाईलैंड की रत्चानोक इंतानोन और थाईलैंड की ही पॉर्नपॉवी चोचूवोंग के साथ हैं। सिंधू ने हालांकि मैच में कड़ा संघर्ष किया लेकिन उन्हें जीत नसीब नहीं हो सकी।
- 2 रूसी Tennis खिलाड़ी मैच फिक्सिंग की दोषी, आजीवन प्रतिबंध लगा
- Australian Open 2021: इस दिन खत्म होगा रोहन बोपन्ना का सख्त क्वारैंटाइन
कोरोना के बाद जब से सिंधू ने कोर्ट पर वापसी की है, उन्हें निराशा ही मिली है। सिंधू अक्टूबर में डेनमार्क ओपन में भाग नहीं ले सकी थीं। लेकिन थाईलैंड ओपन के पहले चरण में तो पहले दौर में ही हार कर बाहर हो गई थीं। जबकि दूसरे चरण में उनका सफश्र क्वार्टर फाइनल में जाकर थम गया था। काफी कोशिशों के बाद भी सिंधू अपनी लय हांसिल नहीं कर पा रही हैं।
🇮🇳 @srikidambi fought tooth and nail but couldn’t come out on top!
🇩🇰World No. 3 – Anders Antonsen defeated @srikidambi 🇮🇳
Score: 21-15, 16-21, 18-21
Comeback stronger, champ! 🙌@himantabiswa | @AJAYKUM78068675 #BWFWorldTourFinals #WorldTourFinalsBangkok pic.twitter.com/SzBYgkWn6G
— BAI Media (@BAI_Media) January 27, 2021
किदांबी भी पहला मुकाबला हारे
भारतीय शटलर किदांबी श्रीकांत को भी World Tour Finals के अपने पहले मुकाबले में हार मिली। पुरुष सिंगल्स में किदांबी श्रीकांत को डेनमार्क के आंद्रेस एंटोसेन ने 15-21, 21-16, 21-18 से हराया। गौरतलब है की श्रीकांत ने पिछले सप्ताह दूसरे राउंड से उन्होंने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था, क्योंकि उनके रूममेट साईं प्रणीत कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे।