World Tour Finals 2021: Tai Tzu Ying तथा एंडर्स एंटोनसेन ने जीता खिताब

1864
Advertisement

नई दिल्ली। रविवार को थाईलैंड की राजधानी बैंकाॅक में आयोजित किये गए वर्ल्ड टूर फाइनल का समापन पूरा हो गया है। बगैर दर्शकों के बायो बबल में खेला गया यह थाईलैंड में आयोजित हुआ तीसरा बैडमिंटन टूर्नामेंट था। इस टूर्नामेंट में महिलाओं में टाॅप पर Tai Tzu Ying तथा पुरुषों में टाॅप पर एंडर्स एंटोनसेन रहे।

2017 में Lionel Messi ने की थी खेल जगत की सबसे बड़ी डील

इस टूर्नामेंट के फाइनल में महिलाओं में ताइवान की 26 वर्षीय Tai Tzu Ying के खिलाफ ओलंपिक चैम्पियन कैरोलिना मरीन खेल रही थीं। इस टूर्नामेंट से पहले मरीन ने पिछले टूर्नामेंटों के फाइनल में यिंग को मात दी थी। परंतु इस बार यिंग ने इस टूर्नामेंट में पिछली गलतियों को सुधारते हुए शानदार वापसी कर मरीन को मात देकर खिताब अपने नाम कर लिया।

भारत में घरेलू Badminton टूर्नामेंट अप्रैल से

इस फाइनल मुकाबले में Tai Tzu Ying अपने पहले सेट में मरीन से 14-21 से पीछे रही। लेकिन बाद में शानदार वापसी करते हुए Tai Tzu Ying ने अगले दो सेटों में मरीन को 21-8 तथा 21-19 से हराकर यह खिताब अपने नाम किया।

BCCI अध्यक्ष Sourav Ganguly को अस्पताल से मिली छुट्टी

वहीं, टूर्नामेंट में पुरुषों के फाइनल मुकाबले में डेनमार्क के खिलाडी एक दूसरे के खिलाफ खेलते नजर आए। पिछले दो टूर्नामेंट जीतने के बाद विक्टर एक्सेल्सन इस बार भी खिताब जीतने के विचार से आए थे। लेकिन, उन्हीं के देश के खिलाड़ी एंडर्स एंटोनसेन ने विक्टर को 16-21, 21-5, 17-21 से हरा मैच को जीतकर खिताब अपने नाम किया।

Share this…

Leave a Reply