Thailand Open 2021: प्रणाॅय दूसरे दौर में, साई प्रणीत-श्रीकांत टूर्नामेंट से बाहर

0
830

नई दिल्ली। Thailand Open 2021 के पहले दौर में बड़ा उलटफेर करते हुए भारतीय शटलर एचएस प्रणाॅय ने दुनिया के नंबर 7 खिलाड़ी को हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। कंधे में दर्द के बावजूद प्रणाॅय ने अपना जबर्दस्त खेल जारी रखा। और इंडोनेशियाई खिलाड़ी को तीन सेटों तक चले मुकाबले में 18-21, 21-16, 23-21 से मात दी। इंडोनेशियाई खिलाड़ी के खिलाफ Prannoy H.S की 4 मुकाबलों में यह पहली जीत है।

IPL 2021: ये है 8 टीमों के रिलीज और रीटेन किए खिलाड़ियों की सूची

वहीं दूसरी तरफ, कोरोना पाॅजिटिव आने के बाद भारतीय खिलाड़ी बी साई प्रणीत Thailand Open 2021 सुपर 1000 टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। । वर्ल्ड बैडमिंटन फेडरेशन (BWF) के दिशानिर्देशों अनुसार, दुनिया के पूर्व नंबर-1 खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत और प्रणीत को एकसाथ एक ही कमरे में रहने के कारण उन्हें टूर्नामेंट से हटाना पड़ा।

Rajasthan Royals के नए कप्तान होंगे संजू सैमसन

वर्ल्ड बैडमिंटन फेडरेशन (BWF) के द्वारा जारी किये गए बयान के अनुसार, महासंघ ने यह पुष्टि की है कि, कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने के कारण बी साई प्रणीत थाइलैंड ओपन से हट गए हैं। सोमवार को किये गए पीसीआर परीक्षण के बाद प्रणीत की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई थी। बाकी की जांच हेतु उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। जहां उन्हें कम से कम 10 दिन तक रखा जाएगा।

IPL 2021 में CSK का हिस्सा नहीं होंगे हरभजन

BWF का कहना है कि प्रणीत और किदांबी श्रीकांत के होटल में एक साथ एक ही कमरे में रहने के कारण श्रीकांत को भी टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। मंगलवार को श्रीकांत ने थाइलैंड के सिटिकोम थम्मासिन को 21-11, 21-11 से मात दी थी। पैर की मांसपेशियों में खिचांव के कारण इस भारतीय खिलाडी को पिछले सप्ताह टूर्नामेंट से बहार होना पड़ था।

Syed Mushtaq Ali Trophy: क्वार्टर फाइनल की 8 टीमें तय

खिलाड़ियों के लिए अनिवार्य पीसीआर परीक्षण में भारत के सभी खिलाड़ियों के परिणाम निगेटिव आए हैं और सभी को इस टूर्नामेंट में खेलने की इजाजत मिल गई है। टूर्नामेंट के स्वास्थ अधिकारियों, BWF और थाइलैंड बैडमिंटन संघ ने कोरोना प्रोटोकाॅल के कारण 14 दिनों के लिए भारतीय टीम के बाकी सदस्यों की सभी गतिविधियों को सीमित कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here