नई दिल्ली। सात्विकसाइराज रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी Toyota Thailand Open 2021 के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। सात्विक और पोनप्पा की जोड़ी ने मलेशिया की पेंग सून चान और लियू यिंग गोह की जोड़ी को सीधे सेटों में 21-18, 24-22 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। यह पहली बार है जब दोनों की जोड़ी सुपर सीरीज 1000 इवेंट के सेमीफाइनल में पहुंची है। हालांकि एकल मुकाबलों में पीवी सिंधु और समीर वर्मा थाईलैंड ओपन से बाहर हो गए हैं।
🇮🇳 @satwiksairaj & @Shettychirag04 outplayed 🇲🇾’s Ong & Teo in the quarterfinals of #ToyotaThailandOpen2021 . They have sealed their berth in the SF.
Final score: 21-18, 24-22
Well done, champs! 🔥#ToyotaThailandOpen2021 #ToyotaThailandOpen #ThailandOpen2021 pic.twitter.com/cYNy13HFaS
— BAI Media (@BAI_Media) January 22, 2021
सात्विक और पोनप्पा की गैरवरीय भारतीय जोड़ी को एक घंटे 15 मिनट तक मुकाबले में विश्व की नंबर छह जोड़ी के खिलाफ पहले गेम में हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इसके बाद दोनों ने दमदार वापसी करते हुए 18-21, 24-22, 22-20 से मुकाबला जीत कर Toyota Thailand Open 2021 के सेमीफाइनल में जगह पक्की की। वर्ल्ड रैंकिंग में 22वें स्थान पर काबिज भारतीय जोड़ी का सेमीफाइनल में सामना टॉप रैंक थाईलैंड के दचपॉल पुरावरपुकरोह तथा सपसिरि तेरतनचै और कोरिया की सुंग ह्यो को तथा हाये वोन इओम की जोड़ी के बीच खेले जाने वाले क्वार्टर फाइनल मैच के विजेता से होगा।
🇮🇳’s @Pvsindhu1 ends her campaign at the #ToyotaThailandOpen after going down against 🇹🇭’s @RatchanokMay .
Score: 13-21, 9-21
Tough luck, champ! #ToyotaThailandOpen #ThailandOpen2021 #ThailandOpenSuper1000 pic.twitter.com/eqU2ZnehvG
— BAI Media (@BAI_Media) January 22, 2021
पीवी सिंधू टूर्नामेंट से बाहर
पीवी सिंधु Toyota Thailand Open 2021 के वुमन्स सिंगल्स के क्वार्टरफाइनल में हारकर बाहर हो गईं। छठवीं वरीयता प्राप्त सिंधु को चौथी वरीयता प्राप्त रातचानोक इंतानोन ने 21-13, 21-9 से हराया। इससे पहले सिंधु को योनेक्स थाईलैंड ओपन के पहले राउंड में ही हार का सामना करना पड़ा था। यही उनकी लगातार दूसरे टूर्नामेंट में हार है।
🇮🇳’s @sameerv2210 shows great character and fighting spirit before going down to A. Antonsen of 🇩🇰 in the quarterfinals #ToyotaThailandOpen2021 .
Final score: 13-21, 21-19, 20-22
Great fight, champ! 🔥#ToyotaThailandOpen2021 #ToyotaThailandOpen #ThailandOpenSuper1000 pic.twitter.com/OHFmY4hmk7
— BAI Media (@BAI_Media) January 22, 2021
South Korea: एथलीट के यौन शोषण का आरोप, पूर्व कोच को सजा
Toyota Thailand Open 2021: मेन्स सिंगल्स में समीर वर्मा हारे
मेन्स सिंगल्स के क्वार्टरफाइनल में तीसरी वरीयता प्राप्त एंडर्स एंटोन्सेन ने समीर वर्मा को 21-13, 19-21, 22-20 से हरा दिया। पहला गेम गंवाने के बाद समीर ने दूसरे गेम में शानदार वापसी की और 21-19 से अपने नाम किया। वहीं, तीसरे गेम में दोनों के बीच कड़ी टक्कर हुई, लेकिन एंटोन्सेन से इसे अपने नाम किया।