नई दिल्ली। Taipei Open 2022: बैडमिंटन वर्ल्ड रैंकिंग में 40वें और टूर्नामेंट में पुरुष एकल में तीसरी वरीयता प्राप्त पी कश्यप ताईपे ओपन के क्वावर्टर फाइनल में पहुंंच गए हैं। कश्यप ने चीनी ताइपे के 97वें नंबर के चिया हाओ ली को 21-10, 21-19 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई। Taipei Open 2022 के क्वार्टर फाइनल में कश्यप का मुकाबला इंडोनेशिया के जू वेन से होगा
Neeraj Chopra पहुंचे वर्ल्ड एथलेटिक चैंपियनशिप के फाइनल में, गोल्ड जीतने की उम्मीद
राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व चैंपियन पारुपल्ली कश्यप ने लंबे अरसे बाद अपनी फॉर्म में लौटने के संकेत दिए। कश्यप ने मैच के पहले गेम में हाओ ली पर दबाव बनाए रखा। पूरे गेम के दौरान कश्यप ने हाओ पर अपनी बड़ी बढ़त बनाए रखी और 21-10 से गेम अपने नाम किया। हालांकि दूसरे गेम में हाओ ने मैच में बराबरी पर आने के काफी प्रयास किए। दूसरे गेम में हाओ शुरूआत में बढ़त पर भी थे लेकिन कश्यप ने वापसी करते हुए पहले हाओ की बढ़त समाप्त की और फिर नजदीकी संघर्ष में 21-19 से गेम अपने नाम कर मैच जीत लिया। पारुपल्ली कश्यप ने महज 36 मिनट में यह मैच अपने नाम किया।
Commonwealth Games: क्या इतिहास रच सकेगी भारतीय पुरुष हॉकी टीम?
IND vs WI 1st ODI: पहला मुकाबला आज, ये हो सकती है भारत की प्लेइंग-11
पुरुष एकल में राजवत, मंजूनाथ बाहर
कश्यप के अतिरिक्त Taipei Open 2022 के पुरुष एकल मुकाबलों मेंं भारत को निराशा मिली। प्रियांशु राजावत और मिथुन मंजूनाथ दूसरे राउंड के अपने-अपने मुकाबले हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। विश्व नंबर 84 प्रियांशु राजावत को चीनी ताइपे के चेन ची टिंग से 19-21, 13-21 से हार का सामना करना पड़ा, जबकि मिथुन मंजूनाथ को जापान के चौथी वरीयता प्राप्त कोडाई नारोका के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी। मंजूनाथ ने मैच के दौरान नारोका को कड़ी टक्कर दी। लेकिन इस नजदीकी मुकाबले को नारोका ने 24-22, 5-21, 17-21 से अपने नाम किया। इसी तरह किरण जॉर्ज भी चीनी ताइपे के चाउ टिएन चेन से 21-23, 16-21, 7-21 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए।