Swiss Open Badminton: फाइनल में कैरोलिना मारिन से भिड़ेंगी सिंधु 

0
1701
Swiss Open Badminton Sindhu to take on Carolina Marin in the final latest sports
Advertisement

Swiss Open Badminton: श्रीकांत और चिराग-रांकिरेड्डी की जोड़ी सेमीफाइनल में हारी

बासेल। Swiss Open Badminton के फाइनल मुकाबले में आज शाम विश्व चैंपियन पीवी सिंधु का सामना ओलंपिक चैंपियन कैरोलिना मारिन से होने जा रहा है। वर्तमान दौर की दो सबसे बड़ी बैडमिंटन खिलाड़ियों के बीच होने वाले इस मुकाबले पर सभी की नजरें टिकी हैं। इसी बीच किदांबी श्रीकांत की हार के साथ ही टूर्नामेंट के पुरूष वर्ग में भारत की चुनौती समाप्त हो गई। वहीं युगल में भी सात्विक साईंराज और चिराग शेट्टी सेमीफाइनल में हारकर Swiss Open Badminton टूर्नामेंट से बाहर हो गए।

Vinesh Phogat बनीं दुनिया की नंबर 1 पहलवान

विश्व चैंपियन सिंधु ने Swiss Open Badminton टूर्नामेंट में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। शनिवार को महिला एकल के सेमीफाइनल मुकाबले में सिंधु ने 43 मिनट के खेल में ही चैथी वरीय डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को सीधे सेटों में शिकस्त दे दी। उन्होंने डेनमार्क की खिलाड़ी को 22-20 और 21-10 से हराकर स्विस ओपन के फाइनल में जगह की थी। जहां अब उनका मुकाबला मारिन से होने जा रहा है।

उधर Swiss Open Badminton के पुरुषों के एकल मुकाबले में किदांबी श्रीकांत की हार के साथ भारतीय चुनौती समाप्त हो गई। भारत के शीर्ष खिलाड़ी श्रीकांत को दुनिया के दूसरे नंबर के डेनमार्क के खिलाड़ी विक्टर एक्सेल्सन ने सीधे सेटों में हराया। सेमीफाइनल मुकाबले में श्रीकांत शीर्ष वरीय एक्सेल्सन की चुनौती से पार नहीं पा सके और 13-21, 19-21 से हारकर बाहर हो गए।

Swiss Open Badminton के पुरुष युगल में भी भारत की चुनौती समाप्त हो गई है। सात्विक रांकिरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी सेमीफाइनल में हार के साथ ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। भारतीय जोड़ी को डेनमार्क की असत्रूप और रासमसेन की जोड़ी ने 21-10, 21-17 से मात दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here