Swiss Open 2021: टूर्नामेंट आज से, इंडियन शटलर्स पर टिकी निगाहें
नई दिल्ली। आज से शुरू हो रहे Swiss Open 2021 में मौजूदा विश्व चैंपियन पी वी सिंधू और पूर्व चैंपियन सायना नेहवाल खिताब की मजबूत दावेदार रहेंगी। वहीं पुरूष वर्ग में समीर वर्मा, एचएस प्रणय, किदांबी श्रीकांत और पुरूष युगल में सात्विक रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी अपनी दावेदारी पेश करने जा रही है।
In the singles category, it is @Pvsindhu1 & @saiprneeth92 are almost qualified.@srikidambi stands closest in terms of the 3⃣rd name, who can go through. With #SwissOpen being the 1st Olympic Qualifier it will be important for players to collect as many ranking points as possible. pic.twitter.com/DU9b1tLZRH
— BAI Media (@BAI_Media) February 28, 2021
करीब 140,000 डालर की ईनामी राशि वाले Swiss Open 2021 में भारतीय शटलर्स अपने पुराने प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे। पुरूष खिलाड़ियों में समीर वर्मा, प्रणय और श्रीकांत यहां पर 2018, 2016 और 2015 में खिताब जीत चुके हैं। वहीं महिला वर्ग में पी वी सिंधू ने यहीं पर 2019 में विश्व चैंिपयनशिप का स्वर्ण पदक जीता था। पिछले कुछ समय से भारतीय शटलर्स का प्रदर्शन खराब रहा है। ऐसे में उम्मीद है कि सभी शटलर्स स्विस ओपन से अपनी खोई हुई फाॅर्म वापस हांसिल करेंगे।
Vijay Hazare Trophy 2021: इस कारण ख़राब रहा राजस्थान का प्रदर्शन
क्वार्टर फाइनल तक सिंधू की राह आसान
दूसरी वरीयता प्राप्त पी वी सिंधू Swiss Open 2021 केपहले दौर में तुर्की की नेस्लीहान ईगिट का सामना करेंगी। क्वार्टर फाइनल तक सिंधू को आसान ड्रा मिला है। लेकिन क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला पांचवी वरीयता प्राप्त थाई खिलाड़ी बुसानन ओंगबामरंगफान से हो सकता है। बुसानन को सिंधू ने टोयोटा थाईलैंड ओपन में मात दी थी। वहीं अगर शुरूआती दौर की चुनौतियों से पार पा लिया तो सेमीफाइनल में सायना नेहवाल और पी वी सिंधू आमने-सामने हो सकती हैं। सायना को टूर्नामेंट में कठिन ड्रा मिला है। पहले दौर में उनका मुकाबला विश्व जूनियर चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता थाईलैंड की पिटायापोर्न चाइवान से होगा।
Jai & Veeru💪
🤜Amazing Partnership
🤜Memorable Wins
🤜Decisive Gameplay
🤜A pair to reckon with!@Shettychirag04 & @satwiksairaj are also on the verge of qualifying for the #Olympics. Will aim for a repeat of the performance in Thailand, here too. All the best guys.#badminton pic.twitter.com/fUMsVJBKFV— BAI Media (@BAI_Media) February 28, 2021
पुरुष युगल में सात्विक-चिराग पर सभी की निगाह
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी ओर चिराग शेट्टी की विश्व में 10वें नंबर की पुरुष युगल जोड़ी पर सभी की निगाह रहेगी। सात्विक और चिराग टोयोटा थाईलैंड ओपन में सेमीफाइनल तक पहुंचे थे। भारतीय जोड़ी का सामना Swiss Open 2021 के पहले दौर में स्कॉटलैंड के क्रिस्टोफर ग्रिमले और मैथ्यू ग्रिमले से होगा। सात्विक और अश्विनी पोनप्पा से भी पिछले टूर्नामेंट में अंतिम चार में पहुंचने के कारण उम्मीदें बंधी है लेकिन उन्हें पहले दौर में ही इंडोनेशिया के हाफिज फैजल और ग्लोरिया इमानुएल विजाजा की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी की कड़ी चुनौती का सामना करना होगा।