बासेल। बासेल में खेले जा रहे Swiss Badminton Open के तीसरे दिन भी भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। एकल में Ajay Jayaram ने बड़ा उलटफेर करते हुए तीसरी वरीयता प्राप्त दुनिया के 12वें रैंक के खिलाड़ी को हरा दिया। वहीं किदांबी श्रीकांत, बी साई प्रणीत, विश्व चैंपियन पीवी सिंधु, सात्विक-चिराग शेट्टी की युगल जोड़ी और मिश्रित युगल की सात्विक और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
Boxam International Tournament : भारत के 7 पदक पक्के, विकास कृष्ण भी जीते
महिलाओं के एकल में विश्व चैंपियन पीवी सिंधु Swiss Badminton Open के दूसरे दौर में अमेरिका की आईरिस वांग को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। उन्होंने दुनिया की 40वें रैंक की खिलाड़ी को 35 मिनट के खेल में 21-13, 21-14 से हराया।
सात्विक-चिराग और रांकिरेड्डी-पोनप्पा क्वार्टरफाइनल में
भारत की सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की स्टार युगल जोड़ी ने Swiss Badminton Open के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। दूसरी वरीयता प्राप्त इस भारतीय जोड़ी ने इंडोनेशियाई जोड़ी को 21-17, 20-22, 21-17 से हरा दिया। मिश्रित युगल में सात्विकसाईराज रांकिरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की भारतीय जोड़ी ने इंडोनेशियाई जोड़ी को सीधे सेटों में 21-18, 21-16 से हराकर बाहर कर दिया और क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई।
TOPGUN🚀@satwiksairaj and @Shettychirag04 continue their rise at the #YonexSwissOpen with yet another win. The duo won their match 21-17, 20-22, 21-17 to seal their place in the quarters. Way to go boy! @mathiasboe💪#Badminton pic.twitter.com/b2ZmS7QALF
— BAI Media (@BAI_Media) March 4, 2021
Swiss Badminton Open: जयराम ने किया उलटफेर
पुरुषों के एकल में 60वीं रैंक वाले भारतीय खिलाड़ी अजय जयराम ने दूसरे दौर में दुनिया के 12वें रैंक के डेनमार्क के रासमस जेमके को हरा दिया। एक घंटे से अधिक समय तक चले मुकाबले में अजय ने जेमके को 21-18, 17-21, 21-13 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
Great going🔥
. @saiprneeth92 joins his fellow teammate @srikidambi in the run-up to the Olympic Qualification as he beats Spain’s Pablo Abian by 21-12, 21-17 and secures his place in the quarterfinals. #Badminton pic.twitter.com/szB78nwZ9S
— BAI Media (@BAI_Media) March 4, 2021
क्वार्टर फाइनल में किदांबी श्रीकांत-प्रणीत
Swiss Badminton Open के एकल में भारत के शीर्ष खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने भी फ्रांस के थॉमस रोक्सेल को 21-10, 14-21 और 21-14 से मात दी। 52 मिनट के खेल में श्रीकांत को दूसरे सेट में हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इसके बाद किदाम्बी ने शानदार वापसी करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। वहीं दूसरी और, बी साई प्रणीत ने भी अपना मुकाबला जीतकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। पांचवी वरीयता प्राप्त प्रणीत ने पाब्लो एडियन को सीधे सेटों में 21-12, 21-17 से हराकर बाहर किया।