Singapore Open 2022: फाइनल में पहुंची पीवी सिंधु, 32 मिनट में जीता सेमीफाइनल

0
149
Singapore Open 2022 PV Sindhu enters in the final, won the semi-final in 32 minutes Sports Breaking news Today

नई दिल्ली। Singapore Open 2022: भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु सिंगापुर ओपन के फाइनल में पहुंच गई हैं। उन्होंने सेमीफाइनल मैच में जापान की साएना कावाकामी को 21-15, 21-7 के अंतर से हराया। कावाकामी की रैंक सिंधु से नीचे थी और इस मैच में उनके जीतने की संभावना काफी ज्यादी थी।

अंत में हुआ भी यही और सिंधु ने शानदार जीत दर्ज की। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु ने इस साल सैयद मोदी इंटरनेशनल और स्विस ओपन में दो सुपर 300 खिताब जीते थे। इसके बाद वो सिंगापुर ओपन अपने नाम करने से एक कदम दूर हैं।

Singapore Open 2022: साइना नेहवाल और प्रणय क्वार्टर फाइनल हारे, टूर्नामेंट से बाहर

32 मिनट तक चले Singapore Open 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में जीत के साथ सिंधु ने कावाकामी के खिलाफ अजेय रहने का रिकॉर्ड बरकरार रखा है। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच कुल तीन मैच हुए हैं और तीनों सिंधु के नाम रहे हैं। अब सिंधु इस सीजन के अपने सुपर 500 खिताब से एक जीत दूर हैं।

Jim Thorpe: ओलंपिक गोल्ड जीतने के 110 साल बाद घोषित किया चैंपियन, ये था मामला

सिंधु के खिलाफ विश्व रैंकिंग में 38वें नंबर की खिलाड़ी कावाकामी शुरुआत में मुकाबले में नहीं दिखीं। सिंधु ने भी शुरुआत में गलतियां की, लेकिन बाद में वापसी करते हुए ब्रेक तक तीन अंक की बढ़त बना ली थी। इसके बाद जापानी खिलाड़ी भी लय में लौटीं और दोनों के बीच एक-एक अंक के लिए संघर्ष हुआ। आखिरकार सिंधु ने 18-14 की बढ़त बनाई और पहला गेम आसानी से जीत लिया।

T20 World Cup 2022: इन 16 टीमों में होगी खिताबी जंग

दूसरे गेम में भी कावाकामी का संघर्ष जारी रहा और वो 0-5 के अंतर से पिछड़ गईं। इसके बाद सिंधु ने 11-4 और 11-5 की बढ़त ली। अंत में सिंधु ने दूसरा सेट भी आसानी से जीतकर फाइनल में जगह बना ली।

ओलंपिक मैडलिस्ट साइना नेहवाल और स्टार भारतीय शटलर एचएस प्रणय सिंगापुर ओपन से बाहर हो गए। साइना नेहवाल को नजदीकी मुकाबले में जापान की आया ओहोरी से 13-21, 21-15, 20-22 से शिकस्त झेलनी पड़ी। जबकि एच एस प्रणय को जापान के कोदाई नाराओका ने तीन गेंमों तक चले मुकाबले में 12-21, 21-14, 21-18 से हराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here