Saina Nehwal कोरोना संक्रमित, थाइलैंड ओपन से बाहर

1163
Advertisement

बैंकाॅक। थाइलैंड ओपन से बैडमिंटन कोर्ट पर वापसी कर रहे इंडियन कैंप के लिए एक बुरी खबर है। स्टार शटलर Saina Nehwal एक बार फिर कोरोना संक्रमित हो गई हैं। इस कारण थाइलैंड ओपन में अब साइना नहीं खेल पाएंगी। दरअसल, कल Saina Nehwal का तीसरा कोविड टेस्ट करवाया गया था।

आज मैच से ठीक पहले उसकी रिपोर्ट आई, जिसमें उन्हें कोरोना पाॅजिटिव करार दिया। इसके बाद उन पर इस बात का दबाव बनाया गया कि वो टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लें। सूत्रों का कहना है कि सानिया को अस्पताल में क्वारैंटाइन होने को कहा गया है। सानिया की प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी को पहले राउंड में वाॅकओवर दे दिया गया है। ऐसे में अब पीवी सिंधु महिला वर्ग में एकमात्र भारतीय खिलाड़ी रह गई हैं।

Share this…

Leave a Reply