Orleans Masters Badminton: साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत की आसान जीत

0
996
Advertisement

नई दिल्ली। लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजता साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत ने ओरलियांस मास्टर्स बैडमिंटन (Orleans Masters Badminton) टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरुआत की। चौथी वरीयता प्राप्त साइना ने आयरलैंड की रशेल डाराग को मात्र 21 मिनट में 21-9, 21-5 से बाहर का रास्ता दिखा दिया। अब साइना सामना फ्रांस की मैरी बैटोमीन से होगा। साइना अपने चौथे ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने की मुहिम के तहत रैंकिंग अंक हासिल करने के लिए बेताब है। वह जांघ की चोट के कारण पिछले हफ्ते ऑल इंग्लैंड ओपन चैंपियनशिप के शुरुआती दौर में ही हट गई थी।

Orleans Masters Badminton टूर्नामेंट में शीर्ष वरीयता प्राप्त श्रीकांत ने हमवतन अजय जयराम को 25 मिनट में 21-15 21-10 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया। पहले दौर में श्रीकांत को बाई मिली थी जबकि अजय ने साथी भारतीय आलाप मिश्रा को 19-21, 23-21, 21-16 से पराजित किया था। प्रणव जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की मिश्रित युगल जोड़ी ने ऑस्ट्रिया के डोमिनिक स्टिपसिट्स और सेरेना यू यियोंग को 21-7, 21-18 से हराया। अब भारतीय जोड़ी का सामना डेनमार्र्क के  निकलास नोहर और अमाली मागेलंड की जोड़ी से होगा।

IPL 2021 : कप्तान एमएस धोनी ने लॉन्च की CSK की नई जर्सी

इरा शर्मा भी जीतीं

Orleans Masters Badminton टूर्नामेंट में क्वालिफिकेशन से मुख्य ड्रॉ में पहुंची इरा शर्मा ने फ्रांस की लियोनिस हुएत को 12-21, 21-14, 21-17 से मात दी। अगले दौर में उनका सामना बुल्गारिया की मारिया मितसोवा से होगा। किरण ने प्रणय को हराया : किरण जार्ज ने नीदरलैंड के मार्क कालजोऊ को 13-21, 21-18, 22-20 से हराकर उलटफेर का शिकार बनाने के बाद दूसरे दौर में हमवतन एचएस प्रणय को 13-21, 21-16, 23-21 से हराया। पी कश्यप को तोमा जूनियर पोपोव से 7-21,17-21 से हार मिली। मिथुन मंजूनाथ ने पहले दौर में फ्रांस के लुकासा क्लेयरबोट को 21-14, 21-10 से हराया। शुभंकर डे को डेनमार्क के दितलेव जेगर होम से 17-21, 13-21 से हार मिली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here