Thailand Open: दो प्रतियोगिताओं से हटे लक्ष्य सेन

0
562

Thailand Open: साइना, प्रणीत और श्रीकांत थाईलैंड पहुंचे

नई दिल्ली। भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन चोट के कारण थाईलैंड में होने वाली दो प्रतियोगिताओं (Thailand Open) से हट गए हैं। बता दें कि ट्रेनिंग के दौरान उन्हें पीठ में चोट लगी थी, जिसके कारण डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। पृथकवास से जुड़े नियमों के कारण लक्ष्य दूसरे टूर्नामेंट में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

IND vs AUS: टीम के साथ सिडनी जाएंगे रोहित सहित पांचों खिलाड़ी

इस बीच ओलंपिक में जगह बनाने के दावेदार साइना नेहवाल, बी साई प्रणीत और किदांबी श्रीकांत की मौजूदगी वाली भारतीय टीम दो विश्व टूर सुपर 1000 टूर्नामेंटों (Thailand Open) में हिस्सा लेने के लिए रविवार को थाईलैंड पहुंच गए हैं। बता दें कि थाईलैंड 12-17 जनवरी और 19-24 जनवरी के बीच दो सुपर 1000 प्रतियोगिताओं की मेजबान करेगा।

कोरोना महामारी के चलते लगभग 1साल बाद अब धीरे-धीरे सभी खेलों की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में वापसी होने लगी है। इसी वापसी के बाद अब बैडमिंटन में योनेक्स Thailand Open 12 जनवरी से आयोजित होने जा रहा है। थाइलैंड में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में भारत की ओर से ओलंपिक रजत पदक की विजेता पीवी सिंधू को आसान ड्रॉ मिला है। जबकि साइना नेहवाल को बड़ा ही मुश्किल ड्रॉ मिला हैै।

La Liga में टॉप पर पहुंची Real Madrid

BWF ने कोरोना महामारी के चलते अपनी कई प्रतियोगिताओ को रद्द किया था। लेकिन अब सभी खिलाड़ियों की नजर इन दो प्रतियोेगिताओं, योनेक्स Thailand Open (12 से 17 जनवरी) और टोयोटा थाइलैंड ओपन (19 से 24 जनवरी) पर टिकी रहेंगी जिसमें विश्व के सर्वोत्तम खिलाड़ी भाग लेंगे।

Thailand Open में विश्व चैंपियन पीवी सिंधू का पहले दौर में डेनमार्क की मिया ब्लिचफील्ड से मुकाबला होगा। जबकी साइना को पहले दौरे में ही जापान की नाजोमी ओकुहारा से मुकाबला करना पडेगा। दूसरी प्रतियोगिता में सिंधू का पहले दौरे में थाइलैंड की बुसानन ओंगबामरंगफान से मुकाबला होगा। वहीं दूसरी ओर साइना का मुकाबला थाइलैंड की स्टार खिलाडी रतचानोक इंतानोन से होगा।

Aus vs Ind 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा Pink Match

BWF द्वारा जारी किए गए ड्रॉ में पीवी सिंधू को Thailand Open में छठी वरीयता दी गई है। भारत की ओर से पुरूष सिंगल्स में कुल सात खिलाड़ी भाग लेंगे, जिसमें बी साई प्रणीत और किदांबी श्रीकांत शामिल हैं। डेनमार्क ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले श्रीकांत का मुकाबला पहले टूर्नामेंट के अपने शुरुआती दौर में हमवतन सौरभ वर्मा से होगा। वहीं बी साई प्रणीत का मुकाबला स्थानीय खिलाड़ी कांताफोन वांगचारोन से होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here