Indonesia Masters Badminton Championship: प्रणॉय ने रचा इतिहास, सिंधु के बाद अब किदांबी भी क्वार्टर फाइनल में

0
358
Advertisement

नई दिल्ली। इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट (Indonesia Masters Badminton Championship) में भारत के प्रणॉय ने इतिहास रचते हुए ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट क्विक्टर एक्सेलसेन को मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। प्रणॉय के अलावा भारतीय महिला स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत ने भी क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

World Weightlifting Championship में नहीं खेलेंगी ओलंपिक मैडलिस्ट मीराबाई चानू

अश्विनी और रेड्डी की जोड़ी टूर्नामेंट से बाह

Indonesia Masters Badminton Championshipमें युवा शटलर लक्ष्य सेन को एकल स्पर्धा और ध्रुव कपिला-एन सिक्की की जोड़ी को मिक्स्ड इवेंट में शिकस्त का सामना करना पड़ा। अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की महिला जोड़ी को भी दूसरे दौर में हार कर बाहर होना पड़ा।

Manika Batra Case: सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज की अध्यक्षता में होगी जांच

प्रणॉय ने किया बड़ा उलटफेर 

प्रणॉय ने सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट विक्टर एक्सेलसेन को शानदार शिकस्त दी। प्रणॉय पहली बार एक्सेलसेन के खिलाफ जीतने में सफल हुए हैं। वह Indonesia Masters Badminton Championship के क्वार्टर फाइनल में भिड़ने से पहले एक्सेलसेन के साथ पांच मुकाबलों में सामना किया है। सभी मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। प्रणॉय ने छठे मुकाबले में एक्सेलसेन को 14-21, 21-19, 21-16 से हराया। अब क्वार्टर फाइनल में वे हम वतन किदांबी श्रीकांत से भिड़ेंगे।

Weightlifting: डोपिंग में फंसी लंदन ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट

सिंधु ने गेम में की शानदार वापसी

महिलाओं की एकल स्पर्धा में दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु ने 47 मिनट में स्पेन की क्लारा अजुमेंदी को परास्त किया। सिंधु ने इस मुकाबले को 17-21, 21-7, 21-12 से जीता। अजुमेंदी के खिलाफ पहली बार खेल खेलने उतरीं सिंधु को पहले गेम में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इसके बाद उन्होंने जोरदार वापसी की और स्पेनिश खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया।

श्रीकांत ने इंडोनेशिया के खिलाड़ी को मात दी

पूर्व वर्ल्ड नंबर एक खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी को मात दी। एक घंटे से अधिक चले मुकाबले में क्रिस्टी को 13-21, 21-18, 21-15 से हराया। क्वार्टर फाइनल में अब श्रीकांत का सामना हमवतन प्रणॉय से ही होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here