नई दिल्ली। युवा बैडमिंटन खिलाड़ी अश्मिता चालिहा ने टूर्नामेंट का पहला उलटफेर करते हुए मंगलवार को यहां पांचवीं वरीय येवगेनिया कोसेत्सकाया को शिकस्त दी। वहीं शीर्ष वरीय पीवी सिंधु (PV Sindhu) भी इंडिया ओपन (India Open) के महिला एकल के दूसरे दौर में पहुंच गई है।
IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी Chris Morris ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास
इन खिलाड़ियों ने भी मारी बाजी
गैरवरीय चालिहा ने विश्व की 28वें नंबर की रूस की खिलाड़ी को पहले दौर के मुकाबले में सिर्फ 31 मिनट में 24-22 21-16 से परास्त किया जबकि दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु ने कृष्णा प्रिया कुद्रावली को 21-5 21-16 से शिकस्त दी। चिराग सेन को हालांकि पुरुष एकल के पहले दौर में ही मलेशिया के सूंग जू वेन के खिलाफ 8-21 7-21 से हार का सामना करना पड़ा।
Ind vs SA 3rd Test LIVE : पहले दिन लंच तक भारत का स्कोर 75/2
चालिहा की दमदार शुरुआत
चालिहा ने येवगेनिया के खिलाफ शानदार शुरुआत करते हुए पहले गेम में अपने दमदार स्मैश से 11-5 की बढ़त बनाई। ब्रेक के बाद भारतीय खिलाड़ी ने काफी गलती थी जिसका फायदा उठाकर रूस की खिलाड़ी ने स्कोर 14-14 कर दिया। येवगेनिया ने 16-19 के स्कोर पर पिछड़ने के बाद एक बार फिर वापसी की और पहला गेम प्वाइंट हासिल किया। रूस की खिलाड़ी के खिलाफ 2019 में अपना पिछला मुकाबला हारने वाली गुवाहाटी की चालिहा ने इसके बाद विरोधी खिलाड़ी को गलती के लिए मजबूर किया। भारतीय खिलाड़ी ने दो और गेम प्वाइंट बचाए और फिर स्मैश के साथ पहला गेम जीत लिया।
BCCI में Sachin Tendulkar को मिल सकती है बड़ी और अहम जिम्मेदारी
अश्मिता ने रूसी खिलाड़ी को दी शिकस्त
दूसरे गेम में भी पहले गेम की कहानी दोहराई गई। चालिहा ने 11-4 की बढ़त बनाई, लेकिन रूस की खिलाड़ी ने स्कोर 16-19 कर दिया। भारतीय खिलाड़ी, हालांकि इस बार अधिक नियंत्रण में दिखी और दबाव के बीच धैर्य बरकार रखते हुए गेम और मैच जीत लिया। चालिहा ने पहले दौर के मुकाबले के बाद कहा, “पिछले कुछ वर्षों में मैंने काफी मुकाबले नहीं खेले हैं। इसलिए मैं नर्वस थी और इसका पहले गेम के दौरान असर पड़ा लेकिन पहला गेम जीतने के बाद मैं अधिक आत्मविश्वास से भरी थी इसलिए दूसरे गेम में सहज थी। ”