German Open: क्‍वार्टर फाइनल में पहुंचे किदांबी श्रीकांत

0
385
Advertisement

नई दिल्‍ली। किदांबी श्रीकांत (Kidambi Srikanth) और एचएस प्रणय ने जर्मन ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। वहीं  महिला एकल में ओलंपिक मेडलिस्‍ट पीवी सिंधु और साइना नेहवाल को शिकस्त का सामना करना पड़ा। कृष्ण प्रसाद गरगा और विष्णुवर्धन गौड़ पंजाला की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी भी अंतिम 8 में पहुंचने में सफल रही।

Ind vs SL 2nd test : श्रीलंका के खिलाफ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलवेन

श्रीकांत का अगला मुकाबला विक्टर एक्सेलसन से होगा

दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी और यहां 8वीं वरीयता प्राप्त श्रीकांत ने एक घंटे 7 मिनट तक चले दूसरे दौर के मैच में चीन के लू गुआंग झू को 21-16, 21-23, 21-18 से हरा दिया। विश्व चैंपियनशिप के सिल्‍वर मेडलिस्‍ट विजेता श्रीकांत का अगला मुकाबला डेनमार्क के ओलंपिक चैंपियन और शीर्ष वरीयता प्राप्त विक्टर एक्सेलसन से होगा, जिन्होंने एक अन्य मैच में फ्रांस के तोमा जूनियर पोपोव को 21-17, 21-10 से परास्त किया था।

ICC Test Player Rankings: रविंद्र जडेजा बने दुनिया के नंबर वन टेस्ट ऑलराउंडर, कोहली और पंत ने भी लगाई छलांग

प्रणय ने ली चेयुक इयु को दी शिकस्त 

प्रणय ने भी रोमांचक मुकाबले में हांगकांग के ली चेयुक इयु को 21-19, 24-22 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। उनका अगला मुकाबला भारत के लक्ष्य सेन और इंडोनेशिया के चौथे वरीय एंथोनी सिनिसुका गिनटिंग के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।

UEFA Champions League में लेवानडॉस्की ने रचा इतिहास, 11 मिनट में लगाई रिकॉर्ड हैट्रिक

सिंधु को झांग यी मैन से मिली हार 

पीवी सिंधु दूसरे दौर में 55 मिनट तक चले मैच में चीन की कम रैंकिंग की खिलाड़ी झांग यी मैन से 14-21, 21-15, 14-21 से हार गई. फिटनेस से जूझ रही साइना को थाईलैंड की आठवीं वरीयता प्राप्त रतचानोक इंतानोन के खिलाफ एकतरफा मुकाबले में 10-21, 15-21 से हार का सामना करना पड़ा। पुरुष युगल में कृष्ण और विष्णुवर्धन की जोड़ी ने हमवतन ईशान भटनागर और साई प्रतीक पर एक घंटे 3 मिनट में 23-21, 16-21, 21-14 से जीत दर्ज की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here