French Open: लोह कीन येव को हराकर लक्ष्य सेन तीसरे दौर में पहुंचे

0
406
Advertisement

नई दिल्ली। विश्व चैंपियन पी वी सिंधू और युवा लक्ष्य सेन फ्रेंच ओपन (French Open) सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधू ने डेनमार्क की लाइन क्रिस्टोफरसेन को 37 मिनट तक चले मुकाबले में 21-19, 21-9 से शिकस्त दी। सिंधू पिछले हफ्ते डेनमार्क ओपन के भी अंतिम आठ में पहुंचीं थी। वहीं उत्तराखंड के अल्मोड़ा के लक्ष्य ने दूसरे दौर में सिंगापुर के लोह कीन येव को 40 मिनट तक चले मुकाबले में 21-17, 21-13 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया।

T20 World Cup 2021: टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, न्यूजीलैंड के खिलाफ बॉलिंग करेगा ये गेंदबाज !!

अन्य मुकाबलों में भारत को मिली निराशा

हालांकि अन्य मुकाबलों में भारत को निराशा हाथ लगी। अश्विनी पोनप्पा और सात्विकसाईराज रंकिरेड्डी की जोड़ी को मिश्रित युगल स्पर्धा के अंतिम 16 में शिकस्त झेलनी पड़ी। भारतीय जोड़ी को प्रवीण जॉर्डन और मेलती ओक्टावियंती की इंडोनेशियाई जोड़ी के हाथों 21-15, 17-21, 19-21 से हार का सामना करना पड़ा।  भारतीय जोड़ी ने पहले गेम में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की लेकिन विपक्षी खिलाड़ियों ने वापसी की और अगले दोनों गेम जीतकर मैच अपने नाम किया।

दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनेगा जयपुर में, RCA पदाधिकारियों ने पूजा अर्चना कर कंस्ट्रक्शन कंपनी को सौंपी जमीन

समीर टूर्नामेंट से बाहर 

पुरुषों के एकल मुकाबले में समीर वर्मा इंडोनेशिया के शेसर हिरेन के साथ मुकाबले में रिटायर्ड हर्ट होकर बाहर हुए। वह दूसरे गेम में तब हटे जब स्कोर 16-21, 21-12 था।

AFC Womens Asian Cup 2022 में भारत की राह मुश्किल, जानिए वजह 

साइना नेहवाल चोट के कारण हुई रिटायर 

इनके अलावा, इससे पहले भारत की स्टार शटलर और दो बार की ओलंपियन पीवी सिंधु ने डेनमार्क की जुली जैकोब्सन को 21-15, 21-18 से परास्त किया और दूसरे दौर में पहुंचीं। जबकि लंदन ओलंपिक की मेडलिस्ट साइना नेहवाल को चोट के कारण मजबूरन रिटायर होना पड़ा।

World Kickboxing Championship में तजामुल ने जीता गोल्ड 

मिस्र में खेले गए वर्ल्ड किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। भारत ने यहां कुल 26 पदक (11 स्वर्ण, 8 रजत और 7 कांस्य) जीते। इस दौरान जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा की स्टार खिलाड़ी तजामुल इस्लाम ने दूसरी बार गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इससे पहले 2016 में इटली में भी तजामुल ने विश्व चैंपियनशिप जीती थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here