French Open Badminton Tournament: पीवी सिंधु सेमीफाइनल में हारकर हुई बाहर

0
386
Advertisement

नई दिल्ली। भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु शनिवार को महिला सिंगल्स सेमीफाइनल में जापान की सयाका तकाहाशी से तीन गेम तक चले संघर्षपूर्ण मैच में हारकर फ्रेंच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट (French Open Badminton Tournament) से बाहर हो गई।  हैदराबाद की पी वी सिंधु पहला गेम जीतने का फायदा नहीं उठा पाई और विश्व में 15वें नंबर की तकाहाशी से 21-18, 16-21, 12-21 से हार गई। सिंधु को जापानी खिलाड़ी तकाहाशी से आठ मुकाबलों में चौथी शिकस्त का सामना करना पड़ा। मौजूदा विश्व चैंपियन सिंधु को पिछले सप्ताह ओडेन्से में डेनमार्क ओपन के क्वार्टर फाइनल में भी शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

Asian Cup Qualifier: भारत की ‘करो या मरो’ के मैच में किर्गीस्तान से कल होगी टक्कर

संघर्षपूर्ण मैच में हारी सिंधु 

विश्व में सातवें नंबर की भारतीय खिलाड़ी ने सकारात्मक अंदाज में शुरुआत की. दोनों खिलाड़ी पहले गेम में एक समय 5-5 और फिर 9-9 से बराबरी पर थी। जापानी खिलाड़ी सयाका तकाहाशी हालांकि ब्रेक के समय 11-10 से आगे थी। सिंधु ने ब्रेक के बाद वापसी की और 17-16 से आगे हो गई। सिंधु के पास इसके बाद चार गेम प्वाइंट थे जिसमें उन्होंने दो गंवाए लेकिन तीसरे पर पहला गेम अपने नाम करने में सफल रही। दूसरे गेम में भी सिंधु ने शुरू में अपनी लय बनाये रखी थी। वह एक समय 5-2 से आगे थे लेकिन तकाहाशी ने जल्द ही स्कोर 6-6 से बराबरी पर ला दिया।

T20 WC SL vs SA Live: साउथ अफ्रीका का स्कोर 50 रन के पार, तीन विकेट भी गंवाए

ब्रेक के बाद सिंधु ने की गलतियां

सिंधु ने शानदार डिफेंस दिखाया और कुछ करारे शॉट जमाकर 9-6 से बढ़त बनाई और ब्रेक तक खुद को आगे रखा। लेकिन ब्रेक के बाद सिंधु ने लगातार गलतियां की जिससे जापानी खिलाड़ी 13-12 से आगे हो गई। तकाहाशी ने जल्द ही 18-14 से बढ़त बनायी और फिर मैच को निर्णायक गेम तक ले गई।

T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच कड़ा मुकाबला आज

तकाहाशी ने तीसरे गेम में बनाया दबदबा

तीसरे गेम में भी दोनों खिलाड़ियों ने शुरू में एक दूसरे को कड़ी चुनौती दी लेकिन खेल आगे बढ़ने के साथ तकाहाशी ने दबदबा बनाना शुरू कर दिया। वह ब्रेक तक 11-6 से आगे थी। उन्होंने यह बढ़त आखिर तक बनाए रखी और नौ मैच प्वाइंट हासिल किए । सिंधु इनमें से केवल एक का बचाव कर पाई और शिकस्त का सामना करना पड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here