जयपुर। DMR मल्टी स्पोर्ट्स ऐरेना की ओर से डबल्स बैडमिंटन टूर्नामेंट (Doubles Badminton Tournament) 15 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। टूर्नामेंट का आयोजन नॉकआउट फॉर्मेट के आधार पर होगा। टूर्नामेंट वुडन कोर्ट पर खेला जाएगा। हर मैच तीन सेट का होगा और प्रत्येक सेट में अधिकतम 21 प्वाइंट होंगे। टूर्नामेंट के लिए 35 प्लस और 45 प्लस आयु वर्ग की दो कैटेगिरी निर्धारित की गई हैं। प्रत्येक कैटेगरी में कम से कम 16 एंट्रीज अनिवार्य होंगी। अंपायर्स का निर्णय अंतिम निर्णय होगा।
India vs England : दूसरा टेस्ट लॉर्ड्स पर, यहां ख़राब है भारत का रिकॉर्ड
वैशाली नगर पश्चिम में रंगोली गार्डन के नजदीक संचालित किए जा रहे DMR मल्टी स्पोर्ट्स- ऐरेना के डायरेक्टर दिनेश यादव ने बताया कि Doubles Badminton Tournament में विजेता को प्रथम पुरस्कार के रूप में स्मृति चिह्न और 15,00 नगद दिए जाएंगे। वहीं रनर अपको 1100 रुपए नगद और मोमेंटो दिया जाएगा। प्रवेश शुल्क 500 रुपए रखा गया है। यादव ने बतया कि स्पोर्ट्स ऐरेना में साल भर इस तरह के टूर्नामेंट्स आयोजित किए जाते हैं। हालांकि पिछले कुछ समय से कोरोना के कारण इसमें व्यवधान आ गया था। लेकिन अब इवेंट्स रेगुलर होंगे। टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए 9649979900, 9314948181, 9660228998 नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है।