Sudirman Cup से हटी चिराग शेट्टी और सात्विकसाइराज की जोड़ी, जानिए वजह

454
Advertisement

नई दिल्ली। भारत के चिराग शेट्टी और सात्विकसाइराज रैंकीरेड्डी की मेंस डबल्स जोड़ी चिकित्सीय आधार पर सुदीरमन कप (Sudirman Cup) मिक्स टीम बैडमिंटन चैम्पियनशिप से हट गई। भारतीय बैडमिंटन संघ (BAI) ने फिनलैंड में 26 सितंबर से तीन अक्टूबर तक चलने वाली इस प्रतिष्ठिति प्रतियोगिता के लिए 12 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था, जिसमें दुनिया की 10वें नंबर की यह जोड़ी भी शामिल थी।

IPL 2021 Points Table में दिल्ली कैपिटल्स शीर्ष पर, SRH की हालत खस्ता 

चिकित्सीय आधार पर हटने का फैसला

BAI सूत्र ने कहा, ‘चिराग और सात्विक ने चिकित्सीय आधार पर हटने का फैसला किया है, क्योंकि चिराग का स्वास्थ्य ठीन नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘यह भी निश्चित नहीं है कि वे थॉमस कप में हिस्सा लेंगे या नहीं, जो सुदीरमन कप के बाद ही होने वाला है। यह चिराग के बीमारी से ठीक होने पर निर्भर करेगा। चिराग की बीमारी के बारे में पता नहीं चल सका है, क्योंकि न तो चिराग और न ही सात्विक ने फोन का जवाब दिया।’

EPL:मैनचेस्टर सिटी और लिवरपूल जीते

टोक्यो ओलंपिक खेलों में दूसरे दौर में नहीं पहुंच पाई थी ये जोड़ी

हाल ही में समाप्त हुए ओलंपिक खेलों में चिराग-सात्विक ने बैडमिंटन के मेंस डबल्स में पहली दौर की बाधा पार करने में सफलता हासिल कर ली थी, लेकिन दूसरे दौर में उन्हें इंडिनेशिया की मार्कस फर्नाल्डी गिडियोन और केविन संजय सुकामुल्जो की जोड़ी के खिलाफ सीधे गेम में हार का सामना करना पड़ा था। विश्व की 10वें नंबर की सात्विक और चिराग की भारतीय जोड़ी को इंडोनेशिया की टॉप जोड़ी ने 32 मिनट में 21-13, 21-12 से शिकस्त दी। गिडियोन और सुकामुल्जो के खिलाफ नौ मैचों में सात्विक और चिराग की यह नौवीं हार रही थी।

Share this…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here