BWF Thomas Cup and Uber Cup 8 मई से, भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे लक्ष्य सेन और पीवी सिंधु

0
355
BWF Thomas Cup and Uber Cup Lakshya Sen and PV Sindhu will lead the Indian team in the tournament from May 8 latest sports news in hindi
Pic Credit: @bwfmedia

नई दिल्ली। BWF की ओर से आयोजित होने वाले Thomas Cup और Uber Cup में भारतीय टीम 8 मई से इअपने अभियान की शुरूआत करेगी। थाईलैंड के नॉनथाबुरी में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में भारतीय पुरुष टीम अपने पहले मैच में ग्रुप सी की जर्मनी से भिड़ेगी। वहीं, भारतीय महिला टीम दिन में अपने पहले मैच में ग्रुप डी की कनाडा से भिड़ेगी।

IPL 2022: सीजन की टॉप टीम Gujarat Titans का मुकाबला आज Mumbai Indians के साथ

8 से 15 मई तक चलने वाले इन टूर्नामेंट्स में विश्व के कई बड़े खिलाड़ी मौजूद होंगे। 1949 से शुरु हुए Thomas Cup का यह 32वां संस्करण है। वहीं, 1957 से शुरु हुए उबेर कप का यह 29वां संस्करण है। थॉमस कप में सबसे सफल टीम थाईलैंड है। जिसने कुल 14 बार यह खिताब अपने नाम किया है। वहीं, उबेर कप में सबसे सफल टीम चीन है। जिसने कुल 15 बाद यह खिताब जीता है। पिछले साल डेनमार्क के आरहूस में आयोजित हुए इस टूर्नामेंट में इंडोनेशिया ने Thomas Cup और चीन ने जीता था।

IPL 2022: हैदराबाद की लगातार तीसरी हार, Delhi Capitals ने 21 रन से हराया

इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का नेतृत्व लक्ष्य सेन और पीवी सिंधु करेंगे। पूर्व विश्व नंबर 1 किदांबी श्रीकांत, ऑल इंग्लैंड ओपन महिला युगल सेमीफाइनलिस्ट गायत्री गोपीचंद और ट्रीसा जॉली भी इस टीम का हिस्सा हैं। भारत की ओर से महज 14 वर्ष की उम्र में ही एशियाई खेलों के लिए क्वालिफाई कर सभी को चौकाने वाली बैडमिंटन खिलाड़ी उन्नति हुड्डा Uber Cup टीम का हिस्सा हैं।

UEFA Champions League: मैनचेस्टर सिटी को हराकर रिकार्ड 17वीं बार फाइनल में रियाल मैड्रिड

10 मई को भारतीय महिला टीम का सामना दक्षिण कोरिया से होगा। वहीं, भारतीय पुरुष टीम 11 मई को चीनी ताइपे से भिडेंगे। टूर्नामेंट का क्वाटर फाइनल 12 मई को होगा। वहीं, 13 मई को सेमीफाइनल मुकाबला होगा। उबेर कप का फाइनल मुकाबला 14 मई को होगा। जबकि, 15 मई को थॉमस कप फाइनल खेला जाएगा।

कौन हैं Khelo India University Games में 7 गोल्ड जीतने वाले तैरान शिव श्रीधर!!

Thomas Cup में भारतीय टीम

सिंगल्स: लक्ष्य सेन, किदांबी श्रीकांत, एचएस प्रणय और प्रियांशु राजावत।
डबल्सः सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी, चिराग शेट्टी, एम.आर अर्जुन, ध्रुव कपिला, कृष्ण प्रसाद गरगा और विष्णुवर्धन गौड़ पंजाला।

ICC ने जारी की तीनों फॉर्मेटों की रैकिंग लिस्ट, T-20 में टीम टॉप पर Team India

Uber Cup में भारतीय टीम 

सिंगल्स: पीवी सिंधु, आकर्षी कश्यप, अश्मिता चालिहा और उन्नति हुड्डा।
डबल्सः गायत्री गोपीचंद, तरिसा जॉली, सिमरन सिंघी, रितिका ठाकर, तनीषा क्रास्टो और श्रुति मिश्रा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here