BWF ने सैयद मोदी बैडमिंटन टूर्नामेंट किया रद्द

0
534
Advertisement

नई दिल्ली। वर्ल्ड बैडमिंटन महासंघ (BWF) ने गुरुवार को सैयद मोदी इंटरनेशनल सुपर 300 टूर्नामेंट रद्द कर दिया। लगातार दूसरे साल इस प्रतियोगिता को आयोजित नहीं करने का निर्णय किया गया है। कोविड-19 महामारी के चलते पिछले साल भी इसे रद्द कर दिया गया था, जिसे इस साल लखनऊ में 12 से 17 अक्टूबर तक खेला जाना था। खेल की शीर्ष संस्था ने एक बयान में कहा, ‘BWF टूर्नामेंट कैलेंडर 2021 के अपडेट की अगस्त में हुई घोषणा में आगे बीडब्ल्यूएफ पुष्टि कर सकता है कि सैयद मोदी इंटरनेशनल 2021 टूर्नामेंट अब रद्द हो गया है।’

Ind vs Eng: बाद में खेला जाएगा भारत-इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच !!

BWF और BAI ने मिलकर किया फैसला 

BWF को कोरोना महामारी की वजह से उत्पन्न हुई जटिलताओं और पाबंदियों के कारण कई टूर्नामेंट को रद्द करने पड़े थे। उसने भारत में इस टूर्नामेंट को रद्द करने के पीछे का कारण नहीं बताया। बयान के अनुसार, ‘टूर्नामेंट के आयोजक भारतीय बैडमिंटन संघ (BAI) ने स्थानीय सरकारी अधिकारियों और बीडब्ल्यूएफ के साथ सलाह मशविरा कर यह फैसला किया है।’

US Open: लेलाह और रादुकानु के बीच होगी महिला सिंगल्स की खिताबी टक्कर

कोरोना की वजह से ये टूर्नामेंट में हो चुके हैं रद्द  

इसके अनुसार, ‘ BWF को टूर्नामेंट रद्द करने पर खेद है, लेकिन वह पूरे साल बैडमिंटन टूर्नामेंट सीरीज के सुरक्षित आयोजन के लिए प्रतिबद्ध है।’ पिछले महीने भी बीडब्ल्यूएफ ने कोविड-19 महामारी के कारण टूर्नामेंट के आयोजन में पेचीदगियों के चलते कोरिया ओपन, मकाऊ ओपन और ताइपे ओपन रद्द कर दिए थे। चाइना ओपन, जापान ओपन, फुजोऊ चाइना ओपन और हांगकांग ओपन जैसे अन्य महत्वपूर्ण टूर्नामेंट भी वैश्विक स्वास्थ्य संकट के कारण रद्द कर दिए गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here