Badminton: सायना नेहवाल और श्रीकांत का Tokyo Olympic खेलने का टूटा सपना

0
736
Advertisement

नई दिल्ली। सायना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत के लिए टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) खेलों के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदें समाप्त हो गई है।  क्योंकि बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (BWF) ने शुक्रवार को स्पष्ट कर दिया कि क्वालीफिकेशन पीरियड के अंदर कोई और टूर्नामेंट नहीं होगा। साथ ही मौजूदा रैंकिंग लिस्ट में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा।

Wrestling : विश्व विजेताओं के साथ तैयारी करने की बजरंग की प्लानिंग पर फिरा पानी

तब ही हो गई थी उम्मीद लगभग समाप्त 

विश्व के पूर्व के नंबर एक पुरुष खिलाड़ी श्रीकांत और लंदन खेलों (2012 ओलंपिक) की कांस्य पदक विजेता सायना की उम्मीदें लगभग उसी समय टूट गई थीं जब कोरोना महामारी की वजह से सिंगापुर में होने वाले ओलंपिक क्वालीफायर के आखिरी टूर्नामेंट को रद्द किया गया था। उस समय बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन ने कहा था कि वह टोक्यो ओलंपिक क्वालीफाइंग को लेकर बाद में एक और बयान जारी करेगा तब लगा था कि इन दोनों खिलाड़ियों को अवसर मिल सकता है।

Cricket : ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर को मिली ये चेतावनी

रेस टू टोक्यो रैंकिंग लिस्ट में नहीं होगा बदलाव

अब BWF ने जारी अपने बयान में कहा, ‘ BWF पुष्टि कर सकता है कि टोक्यो 2020 ओलंपिक खेलों की क्वालीफाइंग पीरियड के अंदर अब कोई और टूर्नामेंट नहीं खेला जाएगा।’ उन्होंने बताया, ‘टोक्यो खेलों की क्वालीफाइंग पीरियड आधिकारिक तौर पर 15 जून 2021 को खत्म हो रहा है। ऐसे में मौजूदा रेस टू टोक्यो रैंकिंग लिस्ट में बदलाव नहीं होगा।’

हरियाणा में होने वाले ‘Khelo India Youth Games 2021’ के कार्यक्रम में हुआ बदलाव

कोरोना महामारी बनी वजह 

वर्तमान में स्वास्थ्य संकट के कारण वर्ल्ड लेवल पर तीन अहम टूर्नामेंट्स स्थगित करने के बाद क्वालीफिकेशन पीरियड को लगभग दो महीने बढ़ाकर15 जून कर दिया गया था। कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के कारण हालांकि इंडिया ओपन, मलेशिया ओपन और सिंगापुर ओपन का आयोजन नहीं हो सका जिससे श्रीकांत और सायना को क्वालीफिकेशन हासिल करने का अवसर नहीं मिल पाया।

ओलंपिक क्वालीफिकेशन प्रक्रिया बंद 

BWF के महासचिव थॉमस लुंड ने कहा, ‘ओलंपिक क्वालीफिकेशन प्रक्रिया प्रभावी रूप से बंद हो गई है क्योंकि खिलाड़ियों के लिए अंक अर्जित करने के लिए कोई अतिरिक्त मौके नहीं हैं।’ भारत के लिए महिला एकल में पीवी सिंधू, पुरुष एकल में बी साई प्रणीत,चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की पुरुष युगल जोड़ी ने क्वालीफिकेशन हासिल किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here