27 से 31 मई तक एसएमएस स्टेडियम के इंडोर हाॅल में Badminton League का आयोजन, जयपुर जिला बैडमिंटन संघ का आयोजन, 8 टीमें लेंगी हिस्सा
जयपुर। प्रीमियर बैडमिंटन लीग (Premier Badminton League) और IPL जैसे प्लेटफाॅर्म तलाश रहे जयपुर के शटलर्स का यह सपना अब जयपुर में ही पूरा होने जा रहा है। राजस्थान के किसी जिले में पहली बार शटलर्स के लिए बैडमिंटन लीग (Badminton League) का आयोजन किया जा रहा है। जयपुर जिला बैडमिंटन संघ की यह पहल स्थानीय शटलर्स के लिए एक तोहफे से कम नहीं हैं। फ्रेंचाइजी सिस्टम पर आयोजित होने वाली यह बैडमिंटन लीग 27 से 31 मई तक एसएमएस स्टेडियम के इनडोर हाॅल में आयोजित की जाएगी।
State Level Grappling Competition : 48 गोल्ड मेडल्स पर लगाया दांव
जयपुर जिला बैडमिंटन संघ के सचिव मनोज दासोत ने बताया कि इस Badminton League में कुल 8 टीमें भाग लेंगी। हर टीम में जयपुर के एक इंटरनेशनल, नेशनल और स्टेट लेवल प्लेयर को शामिल किया जाएगा। साथ ही एक सेलिब्रिटी प्लेयर भी हर टीम का हिस्सा होगा।
Boxam International Tournament में 14 इंडियन बॉक्सर दिखाएंगे पंच का दम
Badminton League: ये आठ टीमें हिस्सा लेंगी
- रॉयल जयपुर
- फिनिक्स टीम
- रिलीफ स्मैशर्स
- शटल हॉक्स
- जयपुर लॉइन
- ब्लैक हॉक्स
- पाइरेट्स चैम्पस
- बुल्स
ISSF Shotgun World Cup में भारतीय कोच कोरोना संक्रमित
सभी टीमों के लोगो जारी कर दिए गए हैं। अधिकांश टीमें जयपुर के बैडमिंटन एकेडमी संचालकों की ही हैं। 5 टीमें फाइनल हो चुकी हैं, जबकि शेष 3 टीमों के लिए विचार विमर्श चल रहा है। प्रतियोगिता का आयोजन इंटरनेशनल चीफ रेफरी अनिल सिंह के मार्गदर्शन और निर्देशन में होगी। अतुल गुप्ता लीग में हेड कौच रहेंगे।
स्ट्रांजा मेमोरियल टूर्नामेंट: फाइनल में हारे Deepak Kumar, मिला रजत पदक
ऐसा होगा मैचों का फॉरमेट
Badminton League में चार तरह के इवेंट आयोजित किए जाएंगे। जिनमें मैंस सिंगल, वीमन सिंगल, मैन्स डबल और मिक्स डबल्स इवेंट शामिल हैं। एक इवेंट 8 सेलिब्रिटिज के बीच भी होगा। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अभिनव शर्मा, कृष्णा नागर, राष्ट्रीय खिलाड़ी हिमांशु खटाना, साक्षी फोगाट, प्रणय कट्टा लीग में शामिल होंगे।