नई दिल्ली। Athletics: चीन के नानजिंग में अगले साल होने वाली विश्व इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 (World Indoor Athletics) को कोविड -19 महामारी के बढ़ते मामलों के कारण 2025 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। एथलेटिक्स की शीर्ष संस्था विश्व एथलेटिक्स (World Athletics) ने इस बात का औपचारिक ऐलान कर दिया है कि अगले साल होने वाला यह इवेंट अब वर्ष 2025 में होगा। ऐसे में अब यह साफ हो गया है कि वर्ष 2023 में इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप नहीं होगी। हालांकि 2024 में ग्लासगो में होने वाले इवेंट को यथावत रखा गया है।
World Athletics Council has decided to postpone the World Athletics Indoor Championships Nanjing 2023, scheduled for 17-19 March 2023, until March 2025 (exact dates TBC).
— World Athletics (@WorldAthletics) September 1, 2022
World Athletics (WA) ने एक बयान जारी कर कहा,“यह निर्णय नानजिंग आयोजन समिति और चीनी एथलेटिक्स एसोसिएशन (सीएए) दोनों के आपसी विचार-विमर्श के बाद लिया गया है। डब्ल्यूए अध्यक्ष लॉर्ड कोए ने कहा, “हम निराश हैं कि हमें ऐसी समस्याओं के कारण इस चैंपियनशिप को फिर से स्थगित करना पड़ रहा है, जो हमारे नियंत्रण में ही नहीं हैं। लेकिन हमने 2023 प्रतियोगिता सत्र की तैयारी करने वाले एथलीटों और सदस्य संघों को सुरक्षा देने के लिए ऐसा किया है। अब इनडोर चैंपियनशिप का अगला आयोजन 2024 में ग्लासगो में होगा और 2025 में यह वापस नानजिंग लौटेगी।’’
Team India: क्या ये खिलाड़ी होगा टीम से बाहर, बदल सकती है Asia Cup में प्लेइंग इलेवन
तीसरी बार स्थगित करना पड़ा आयोजन
दरअसल यह तीसरी बार है जबकि नानजिंग में होने वाली इस इनडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Indoor Athletics) को स्थगित किया गया है। मूल रूप से यह आयोजन वर्ष 2020 में होना था लेकिन कोरोना के कारण इसे पहले 2021 तक के लिए और फिर 2023 तक के लिए स्थगित किया गया। अब चीन में एक बार फिर कोरेना पैर पसार रहा है। लिहाजा 2023 में होने वाले इस आयोजन को भी स्थगित कर दिया गया है।
Asia Cup 2022 : आज पाक से हारी हांगकांग तो सुपर 4 में भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान
नुकसान से बचाने की कवायद
इस बारे में World Athletics का कहना है, ’’ पहले भी दो बार इस आयोजन को स्थगित किया गया है। लेकिन 2025 में इसके लिए विंडो तय की गई है। आयोजकों ने इस आयोजन के लिए काफी तैयारियां की हैं और भारी-भरकम राशि खर्च की है। हमें उनकी वित्तीय चिंताओं की जानकारी है और हम उन्हें इस नुकसान से बचाना चाहते हैं। यही कारण है कि अब यह आयोजन 2025 में होगा।’’