टोक्यो। World Athletics Championships : नेशनल रिकॉर्ड धारी गुलवीर सिंह और अन्नू रानी को विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में करारा झटका लगा। अपने-अपने इवेंट में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद दोनों ही फाइनल की दौड़ से बाहर हो गए हैं। गुलवीर पुरुषों की 5000 मीटर दौड़ में और अन्नू रानी महिलाओं की भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालिफाई करने में नाकाम रहीं।
IND vs PAK : आईसीसी का पाकिस्तान को झटका, सुपर-4 मैच में भी एंडी पायक्रॉफ्ट ही होंगे मैच रेफरी
World Athletics Championships में गुलवीर पुरुषों की 5000 मीटर दौड़ की दूसरी हीट में 13 मिनट 42.34 सेकेंड के समय के साथ नौवें स्थान पर रहे। जो इस सत्र का उनका सबसे खराब समय था और उनके नेशनल रिकॉर्ड के समय से भी कम था। हालांकि वह मामूली अंतर से फाइनल से चूक गए क्योंकि दोनों हीट में शीर्ष आठ आठ खिलाड़ी ही पदक दौर में पहुंच पाए। वह कुल 39 प्रतिस्पर्धी खिलाड़ियों में 27वें स्थान पर रहे।
China Masters 2025 से बाहर हुईं पीवी सिंधू, सिर्फ 38 मिनट में हारीं क्वार्टर फाइनल
अन्नू रानी जेवलिन थ्रो में 15वें स्थान पर
पांचवीं बार World Athletics Championships में भाग ले रही 33 वर्षीय अन्नू रानी का प्रदर्शन भी बेहद खराब रहा। क्वालीफिकेशन राउंड में उन्होंने 55.18 मीटर का थ्रो किया और ग्रुप ए में 15वें स्थान पर रहीं। कुलमिलाकर वह 36 खिलाड़ियों में से 29वें स्थान पर रहीं। 2024 में औसत प्रदर्शन के बाद, रानी इस साल 62.59 मीटर के अपने सत्र के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ कुछ हद तक अपनी लय वापस पा चुकी थीं। लेकिन, शुक्रवार को उन्होंने सत्र का अपना सबसे खराब प्रदर्शन भी किया। उन्होंने इससे पहले 2017, 2019, 2022 और 2023 में विश्व चैंपियनशिप में भाग लिया था।