Neeraj Chopra नहीं खेलेंगे नेशनल गेम्स 2022, चिकित्सकों ने दी आराम की सलाह

0
233
Tokyo Olympics Gold medalist Neeraj Chopra not participate in National Games 2022, doctor advised rest
Advertisement

नई दिल्ली। Neeraj Chopra : भारत के स्टार जैवलिन थ्रो एथलीट और हाल ही में डायमंड लीग 2022 में गोल्ड मैडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा राष्ट्रीय खेलों (National Games 2022) में हिस्सा नहीं लेंगे। नेशनल गेम्स का आयोजन 27 सितंबर से 10 अक्टूबर तक गुजरात में किया जाएगा। दरअसल, पिछले कुछ समय में चोट से जूझ रहे नीरज को उनके चिकित्सकों ने आराम की सलाह दी है। इस कारण नीरज ने नेशनल गेम्स में खेलने से असमर्थता जताई है।

गौरतलब है कि भारतीय जैवलिन थ्रोअर Neeraj Chopra कमर की चोट की वजह से पिछले महीने बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेल 2022 में शिरकत नहीं कर सके थे। इस चोट से उबरने के बाद दो दिन पहले ही नीरज ने डायमंड लीग 2022 का खिताब अपने नाम किया है।

World Wrestling Championships 2022: ग्रीको रोमन वर्ग में भारत के 4 पहलवान हारे

नेशनल गेम्स पर क्या कहा नीरज ने

National Games 2022 में नहीं खेलने पर Neeraj Chopra का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, ’’मुश्किल सीजन के बाद मेरे शरीर को ठीक होने के लिए समय चाहिए। बायोमेकेनिकल एक्सपर्ट और मेरे कोच डॉ क्लॉस बार्टाेनिएट्स ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। नेशनल गेम्स की तारीखों का ऐलान हाल ही में हुआ था। मैंने कोच से बात की थी और उन्होंने कहा कि मुझे आराम की जरूरत है क्योंकि मैं अभी-अभी कमर की चोट से उबरा हूं।’’

World Wrestling Championships 2022: दीपक पूनिया चोट के कारण चैंपियनशिप से बाहर

वर्ष 2022 में Neeraj Chopra का शानदार प्रदर्शन

नीरज चोपड़ा ने इस साल 6 प्रतियोगिताओं में शिरकत की है और दो बार अपना राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा है। इस दौरान नीरज जुलाई में विश्व एथलेटिक्स चौंपियनशिप में रजत जीतने वाले पहले भारतीय बने। हालांकि, ओरेगन में वर्ल्ड एथलेटिक्स चौंपियनशिप के दौरान जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण उन्हें राष्ट्रमंडल खेलों से बाहर होने के लिए मजबूर होना पड़ा था।

ICC ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान के खिलाड़ियों पर लगाया भारी जुर्माना

नेशनल गेम्स में खेलना खतरनाक

Neeraj Chopra ने कहा, अगर मैं प्रशिक्षण और प्रतिस्पर्धा करता हूं, तो यह जोखिम भरा हो सकता है। मेरा परिवार और दोस्त भी यहां (ज्यूरिख) एक हफ्ते के लिए हैं इसलिए मैं ट्रेनिंग नहीं कर पाऊंगा। उसके बाद, मैं अपना रिहैबिलिटेशन शुरू करने के लिए घर वापस आऊंगा। मैं अगले साल होने वाली विश्व चैंपियनशिप और एशियाई खेलों पर ध्यान देना शुरू करना चाहता हूं।’’ विश्व एथलेटिक्स चौंपियनशिप अगस्त 2023 में हंगरी के बुडापेस्ट में आयोजित की जाएगी। जबकि इसके बाद चीन के हांग्जो में एशियाई खेल अगले साल सितंबर में खेला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here