Athletics : सीनियर स्टेट चैंपियनशिप के लिए जयपुर एथलेटिक्स टीम का सलेक्शन ट्रायल 8 जून को

172
Selection trial of Jaipur Athletics team for Senior State Championship on June 8 Latest Sports Update
Advertisement

जयपुर। Athletics : अजमेर में 22 जून से आयोजित होने वाली राजस्थान सीनियर स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए जयपुर Athletics टीम का चयन सलेक्शन ट्रायल द्वारा किया जाएगा। ये चयन ट्रायल्स 8 जून को सवाई मान सिंह स्टेडियम जयपुर के एथलेटिक्स ट्रैक पर आयोजित किए जाएंगे। राजस्थान एथलेटिक्स एसोसिएशन के महासचिव देवनारायण गुर्जर ने बताया कि ट्रायल के लिए सुरेंद्र सिंह गुर्जर को आयोजन सचिव और कार्तिकेय शर्मा को कन्वीनर नियुक्त किया गया है।

KL Rahul ने आईपीएल 2025 में रचा इतिहास, विराट कोहली का भी रिकॉर्ड तोड़ डाला

देवनारायण ने बताया कि 18 वर्ष से कम आयु के खिलाड़ी ट्रायल्स में भाग नहीं ले सकेंगे। प्रत्येक एथलीट अधिकतम दो व्यक्तिगत इवेंट्स में भाग ले सकता है। उन्होंने बताया कि पुरुषों और महिलाओं के लिए इवेंट्स की न्यूनतम योग्यता मानक राज्य चैंपियनशिप के सर्कुलर में पहले ही जारी की जा चुकी हैं। केवल मानकों को पूरा करने वाले एथलीटों का ही चयन किया जाएगा।

IPL 2025: प्लेऑफ के तीन स्पॉट बुक, चौथे के लिए रेस में तीन टीमें; ऐसे है समीकरण

Athletics फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा प्रतिबंधित खिलाड़ियों को ट्रायल्स में भाग लेने की अनुमति नहीं होगी। ट्रायल्स में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों को अपने मूल दस्तावेज साथ लाने होंगे। साथ ही AFI के यूआईडी पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य होगा।

Share this…