Advertisement
HomeAthleticsAthletics : जयपुर जिले की सीनियर एथलेटिक्स चयन ट्रायल सम्पन्न, 60 से...

Athletics : जयपुर जिले की सीनियर एथलेटिक्स चयन ट्रायल सम्पन्न, 60 से अधिक एथलीट्स का चयन

जयपुर। Athletics : राजस्थान एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में जयपुर ज़िले की सीनियर Athletics टीम का चयन ट्रायल एसएमएस स्टेडियम में आयोजित किया गया। ट्रायल में करीब 150 से अधिक एथलीट्स ने हिस्सा लिया। जिसमें से 60 का चयन किया गया। ये सभी चयनित एथलीट 18-19 जून को अजमेर में होने वाली राजस्थान राज्य सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेंगे।

Colvin Shield : जैसलमेर ने बीकानेर से छीनी जीत, पाली ने धौलपुर को एक विकेट से हराया

चयन समिति के संयोजक कार्तिकेय शर्मा एवं डॉ. रामनिवास शर्मा ने बताया कि सभी चयनित खिलाड़ी 17 जून को अजमेर में रिपोर्ट करेंगे। Athletics चैंपियनशिप के इवेंट 18 और 19 जून को होंगे

IOA : राष्ट्रमंडल खेल 2030 की मेजबानी हासिल करने में जुटा भारत, आईओए की टीम लंदन में

🏃‍♂️ दौड़ स्पर्धाएं (Track Events)

स्पर्धा चयनित खिलाड़ी
100 मीटर सुशील शर्मा, वीरेंद्र सिंह, अजहर अहमद, ऋषिता कौर, कशिश
200 मीटर राकेश बाजिया, किशन, सुशील शर्मा, ऋषिता कौर, नीतू चौधरी
400 मीटर लोकेश सिंह, उत्तम कुमार, योगेश, इतिका, सुनिष्ठा मिश्रा, मुस्कान
800 मीटर अविरल तिवारी, अजीत, अंकित, कुमकुम सैनी, प्रतिभा, ऋतु सैनी
1500 मीटर अजीत, तेजवीर सिंह, आशीष शर्मा, प्रतिभा
5000 मीटर कानाराम जाट, तेजवीर सिंह, सुनील यादव, पूजा बैरवा, दीपिका जांगिड
10000 मीटर दीपक कुमार, मानव शर्मा, कानाराम जाट, पूजा बैरवा, दीपिका जांगिड
110 मीटर बाधा दौड़ राकेश बाजिया, नीरज कुमावत
100 मीटर बाधा दौड़ (महिला) आयुषी शुक्ला, नीतू चौधरी
400 मीटर बाधा दौड़ राहुल लोहिया, अजय सिंह, रविन्द्र कुमार, सीमा गोरा
3000 मीटर स्टीपलचेज रामलाल चौधरी, राजेश बुनकर, अनु सैनी
रेस वॉक कोमल गुर्जर

French Open 2025 : फाइनल में आज सबसे बड़ा मुकाबला, अल्कारेज के सामने सिनर की चुनौती

🥇 फील्ड स्पर्धाएं (Field Events)

स्पर्धा चयनित खिलाड़ी
गोला फेंक शक्ति सिंह, सिद्धार्थ चौधरी, शोएब खान, सुमन शर्मा, अर्पिता गुर्जर
हैमर थ्रो नीरज कुमार, शुभम कुमावत
डिस्कस थ्रो भानु शर्मा, दीपक चौधरी, मोहित शर्मा, प्रियांशी कुल्हार
भाला फेंक यशवीर सिंह, उत्सव, राहुल चौधरी, संजना चौधरी
लंबी कूद गौतम जांगिड, विकास चौधरी, दिनेश कुमार, प्रिया राठौर
ट्रिपल जंप रामकृष्ण सैनी, मनीष, रिंकू चौधरी
हाई जंप राहुल चौधरी

Share this…
Vikas Sharma
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments