Neeraj Chopra फिर बने वर्ल्ड नंबर 1, जेवलिन थ्रो वर्ल्ड रैंकिंग में एंडरसन पीटर्स को पछाड़ा

709
Neeraj Chopra world number 1 in men's javelin throw world ranking, Latest Sports update
Advertisement

नई दिल्ली। Neeraj Chopra एक बार फिर दुनिया के नंबर 1 जेवलिन थ्रोअर एथलीट बन गए हैं। वर्ल्ड एथलेटिक्स की नवीनतम रैंकिंग में नीरज ने पुरुष भाला फेंक में वर्ल्ड नंबर 1 का स्थान फिर हासिल कर लिया है। नीरज के 1445 रैंकिंग अंक हैं, जबकि ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स 1431 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं।

पाकिस्तान के मौजूदा ओलंपिक चैंपियन अरशद नदीम 1370 अंकों के साथ विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर हैं। वहीं, जर्मनी के जूलियन वेबर – जिन्होंने दोहा डायमंड लीग में 91.06 मीटर का 2025 का वर्ल्ड लीडिंग थ्रो फेंका – रैंकिंग में तीसरे स्थान पर हैं। टोक्यो 2020 के रजत पदक विजेता, चेक गणराज्य के जैकब वाडलेज भी शीर्ष पांच में शामिल हैं।

पीटर्स से दोबारा नंबर 1 की कुर्सी छीनी

पेरिस ओलंपिक (2024) के बाद 17 सितंबर, 2024 को जारी रैंकिंग में Neeraj Chopra ने पीटर्स के हाथों नंबर 1 रैंक गंवाई थी। उस समय नीरज ने रजत और पीटर्स ने कांस्य पदक जीता था। लेकिन 2025 के सीजन में शानदार प्रदर्शन की बदौलत नीरज ने फिर से शीर्ष पर वापसी की है।

FIFA Club World Cup : आज से नॉकआउट का रोमांच, Palmeiras vs. Botafogo मुकाबले में दिखेगा ब्राजीलियन संघर्ष

2025 सीजन में Neeraj Chopra का शानदार प्रदर्शन

  • नीरज ने अप्रैल 2025 में दक्षिण अफ्रीका के पोटचेफस्ट्रूम में पोच इनविटेशनल जीतकर सीजन की शुरुआत की।

  • मई में दोहा डायमंड लीग में दूसरा स्थान हासिल किया।

  • दोहा में 90.23 मीटर का नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया और प्रतिष्ठित 90 मीटर क्लब में जगह बनाई।

Neeraj Chopra के सिर सजा ताज, जीता गोल्डन स्पाइक मीट का खिताब

क्या कहती है ताजा रैंकिंग

✅ नीरज चोपड़ा के 1445 रैंकिंग अंक
✅ एंडरसन पीटर्स 1431 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर
✅ जूलियन वेबर तीसरे, अरशद नदीम चौथे और जैकब वाडलेज पांचवें स्थान पर
✅ नीरज का दोहा में 90.23 मीटर का नया भारतीय रिकॉर्ड
✅ 2025 में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन के चलते नीरज की वर्ल्ड नंबर 1 पर वापसी

Neeraj Chopra का शानदार आगाज, पोच इंविटेशन मीट में जीता खिताब, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से चूके

इस साल एंडरसन पर भारी पड़े नीरज

अगर इस साल हुए मुकाबलों पर नजर डालें तो Neeraj Chopra ने एंडरसन को हर बार पीछे छोड़ा है। आखिरी बार बुडापेस्ट में 2022 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज एंडरसन से पीछे रहे थे। यहां एंडरसन ने गोल्ड जीता था और नीरज ने सिल्वर। अगर ओवर ऑल प्रदर्शन देखें तो टोक्यो 2020 चैंपियन नीरज अब तक जेवलिन थ्रो प्रतियोगिताओं के फाइनल में पीटर्स से 16-5 से आगे हैं। 5 जुलाई को बेंगलुरु में एनसी क्लासिक 2025 में फिर से दोनों एथलीटों का आमना-सामना होने की उम्मीद है।

Share this…