Neeraj Chopra : अब एथलेटिक्स में भारत-पाक भिड़ंत, सिलेसिया डायमंड लीग में होगी नीरज-अरशद में टक्कर

807
Neeraj Chopra vs Arshad Nadeem, Ind vs Pak clash in athletics, Silesia Diamond League, Latest Sports Update
Advertisement

नई दिल्ली। Neeraj Chopra : जेवलिन थ्रो का सबसे बड़ा मुकाबला जल्द ही देखने को मिलेगा। मौका होगा भारत के गोल्डन ब्वॉय Neeraj Chopra और पेरिस ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट पाकिस्तान के अरशद नदीम की भिड़ंत का। एथलेटिक्स की दुनिया की ये सबसे रोमांचक टक्कर होगी, सिलेसिया डायमंड लीग 2025 में, जो 16 अगस्त को पोलैंड में आयोजित की जाएगी।

Saina Nehwal-पारुपल्ली कश्यप की जोड़ी टूटी, सोशल मीडिया पर किया अलग होने का ऐलान

पेरिस ओलंपिक फाइनल के बाद यह Neeraj Chopra बनाम अरशद नदीम का पहला आमना-सामना होगा। उस मुकाबले में नदीम ने 92.97 मीटर का ओलंपिक रिकॉर्ड थ्रो फेंकने के साथ गोल्ड मेडल जीता था और नीरज दूसरे स्थान पर रहे थे। हालांकि, सिलेसिया मीट के लिए आधिकारिक मेंस जैवलिन थ्रो एंट्री लिस्ट अभी घोषित नहीं हुई है, लेकिन आयोजकों ने इस बड़े मुकाबले की पुष्टि कर दी है।

आयोजकों का कहना है, ’नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम की टक्कर यहां तय है। पोलिश फैंस के लिए यह भारत-पाकिस्तान मुकाबला पेरिस ओलंपिक के बाद पहली बार देखने को मिलेगा।’

FIFA Club World Cup : कोल पामर बने टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, गोंजालो गार्सिया को गोल्डन बूट

2025 में Neeraj Chopra का प्रदर्शन

  • नीरज चोपड़ा ने सीजन की शुरुआत साउथ अफ्रीका के पोट्च इनविटेशनल में जीत के साथ की।

  • दोहा डायमंड लीग में दूसरा स्थान हासिल किया।

  • दोहा में 90.23 मीटर थ्रो कर 90 मीटर पार किया।

  • 90.23 मीटर थ्रो के साथ नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया।

  • पोलैंड के जानुश कुसोचिंस्की मेमोरियल में दूसरा स्थान मिला।

  • पेरिस डायमंड लीग में जीत दर्ज की।

  • चेकिया के ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक में जीत हासिल की।

  • भारत के एनसी क्लासिक में भी जीत हासिल की।

AUS vs WI: बल्लेबाजों की कब्रगाह बना जमैका, दूसरे दिन वेस्टइंडीज 143 पर सिमटी; स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया 99/6

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप की तैयारी

नीरज और अरशद दोनों सिलेसिया में भिड़ेंगे। ये टूर्नामेंट इस साल सितंबर में जापान के टोक्यो में होने वाली वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 की तैयारी माना जा रहा है। Neeraj Chopra वर्तमान में चेक रिपब्लिक के भाला फेंक दिग्गज और वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर जान जेलेजनी के अंडर ट्रेनिंग कर रहे हैं। वर्तमान में वर्ल्ड चैंपियन भी नीरज ही हैं। उन्होंने बुडापेस्ट 2023 में गोल्ड मेडल जीता था। अरशद नदीम को उस टूर्नामेंट में सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा था।

Share this…