नई दिल्ली। Neeraj Chopra : मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन भारत के नीरज चोपड़ा ने स्वट्जरलैंड के ज्यूरिख में होने वाले डायमंड लीग 2025 (diamond league 2025) फाइनल के मेंस जैवलिन थ्रो इवेंट में जगह पक्की कर ली है। शनिवार को सिलेसिया लेग समाप्त होने के बाद जारी नई स्टैंडिंग के अनुसार, नीरज फाइनल के लिए क्वालिफाई कर गए हैं। Neeraj Chopra ने 2022 में डायमंड लीग का खिताब जीता था और 2023 और 2024 में उपविजेता रहे थे। हालांकि, उन्होंने अभी तक ज्यूरिख डायमंड लीग फाइनल में अपने हिस्सा लेने की पुष्टि नहीं की है।
Asia Cup 2025 : पाकिस्तान में खत्म हुआ बाबर-रिजवान का दौर, एशिया कप में भी नहीं मिली जगह
हालांकि दो बार के ओलंपिक मेडलिस्ट Neeraj Chopra ने सिलेसिया डायमंड लीग में हिस्सा नहीं लिया था। लेकिन इससे पहले इस साल दो डायमंड लीग में 15 अंकों के साथ उन्होंने फाइनल इवेंट में प्रवेश कर लिया। डायमंड लीग का ग्रैंड फिनाले स्विट्जरलैंड में 27 और 28 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। जिसमें 2025 डायमंड लीग चैंपियन का फैसला 28 अगस्त को होगा।
Jasprit Bumrah खेलना चाहते है एशिया कप, खुद BCCI को दी उपलब्धता की अपडेट
नीरज-वेबर के बराबर अंक
इस साल भी दो डायमंड लीग प्रतियोगिताओं में नीरज का प्रदर्शन अच्छा रहा। Neeraj Chopra ने पेरिस लेग में 88.16 मीटर के थ्रो के साथ जीत दर्ज की थी। जबकि दोहा में जर्मनी के जूलियन वेबर से पीछे रहते हुए उन्होंने 90.23 मीटर के थ्रो के साथ नेशनल रिकॉर्ड तोड़ा था। चोपड़ा और वेबर दोनों 15 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
टॉप पर वाल्कॉट
इस सीजन अभी तक टॉप रैंकर्स की बात करें तो त्रिनिदाद एंड टोबैगो के केशोर्न वाल्कॉट तीन प्रतिस्पर्धाओं में 17 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं। लंदन 2012 ओलंपिक चैंपियन वाल्कॉट, सिलेसिया में 82.54 मीटर के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे। वहीं, दो बार के विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स और ब्राजील के लुईज मौरिसियो दा सिल्वा के भी ज्यूरिख में होने वाले ग्रैंड फिनाले में जगह बनाने की उम्मीद है।