Neeraj Chopra : भारत के महानतम एथलीट्स में शुमार, आंकड़े देते हैं गवाही

0
373
Neeraj Chopra
Advertisement

नई दिल्ली। Neeraj Chopra : जब एथलेटिक्स की बात आती है तो दिमाग में सिर्फ एक ही नाम गूंजता है…. नीरज चोपड़ा का। नीरज भारत के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ एथलीट्स की सूची में सबसे आगे की कतार में शामिल हो चुके हैं। दो ओलंपिक मेडल उनके खाते में है, जिसमें से एक गोल्ड मेडल है। Neeraj Chopra के इसी प्रदर्शन के कारण जेवलिन थ्रो जैसा खेल भारत में ट्रेंड कर चुका है। जबकि कुछ साल पहले तक इसे देश में बहुत कम लोग जानते थे। नीरज के प्रदर्शन के गवाह उनके पदकों के आंकड़े हैं।

ओलंपिक से लेकर एशियन गेम्स हों, या फिर वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप और कॉमनवेल्थ गेम्स दुनिया के हर बड़े टूर्नामेंट में नीरज गोल्ड जीत चुके हैं। नीरज चोपड़ा का सर्वश्रेष्ठ थ्रो, जो कि राष्ट्रीय रिकॉर्ड है, 89.94 मीटर है और यह 2022 में स्टॉकहोम डायमंड लीग में आया था। आज की इस खबर में हम आपके सामने लाए हैं पिछले कुछ सालों में उन बड़े टूर्नामेंट्स के फाइनल मुकाबलों का रिकॉर्ड। जहां नीरज ने अपने प्रर्दशन से दुनिया को चकाचौंध कर दिया था।

Hockey : जर्मनी से दो-दो हाथ करेगा भारत, पेरिस ओलंपिक का बदला लेने का मौका

उपलब्धियों से भरा पड़ा है Neeraj Chopra का करियर

वर्ष 2012 से, नीरज चोपड़ा भारत और विदेश दोनों में 70 अलग-अलग भाला फेंक (जेवलिन थ्रो) प्रतियोगिताओं में शामिल हुए हैं और उनमें से 38 में उन्होंने शानदार जीत दर्ज की है। वह 15 मौकों पर दूसरे और तीन बार तीसरे स्थान पर रहे हैं, जिसका मतलब है कि नीरज चोपड़ा टॉप तीन एथलीट में आते हैं, जो प्रतियोगिताओं में लगभग 80 प्रतिशत समय पदक जीतने की गारंटी देता है।

टोक्यो 2020 में ओलंपिक गोल्ड जीतने के बाद से तो नीरज का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। उन्होंने लगातार अपने प्रदर्शन में सुधार किया और जिस भी टूर्नामेंट में खेलने उतरे, उसमें टॉप 2 में ही रहे। इस दौरान नीरज ने 18 इवेंट्स में हिस्सा लिया और एक छोड़कर हर मीट में 85 मीटर से अधिक की दूरी अपने नाम की। सिर्फ भुवनेश्वर में फेडरेशन सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 में, उन्होंने 82.27 मीटर का थ्रो किया था। लेकिन इस पर भी उन्होंने गोल्ड जीता।

CWG 2026 : ग्लासगो खेलों से बाहर हुए क्रिकेट, हॉकी, कुश्ती; भारत को झटका

Neeraj Chopra के परिणामों की सूची – केवल फाइनल मुकाबलों में
साल प्रतियोगिता स्थान बेस्ट मार्क वेन्यू
2012 राष्ट्रीय जूनियर चैंपियनशिप (अंडर 16) पहला 68.46 मीटर लखनऊ, भारत
2013 आईएएएफ विश्व यूथ चैंपियनशिप 9वां 66.75 मीटर डोनेट्स्क, यूक्रेन
2013 यूथ चैंपियनशिप पहला 69.66 मीटर तिरुवनंतपुरम, भारत
2014 भारतीय अंडर 18 चैंपियनशिप पहला 67.00 मीटर बम्बोलिम, भारत
2014 यूथ ओलंपिक गेम्स क्वालिफिकेशन दूसरा 70.54 मीटर बैंकॉक, थाईलैंड
2014 फेडरेशन कप 8वां 70.19 मीटर पटियाला, भारत
2014 उत्तर क्षेत्र जूनियर चैंपियनशिप पहला 74.76 मीटर लखनऊ, भारत
2014 भारतीय अंडर 18 चैंपियनशिप पहला 76.50 मीटर विजयवाड़ा, भारत
2015 राष्ट्रीय खेल 5वां 73.45 मीटर तिरुवनंतपुरम, भारत
2015 एशियाई चैंपियनशिप 9वां 70.50 मीटर वुहान, चीन
2015 अंतरराज्यीय चैंपियनशिप पहला 77.33 मीटर चेन्नई, भारत
2015 फेड कप जूनियर चैंपियनशिप पहला 76.91 मीटर हैदराबाद, भारत
2015 भारतीय चैंपियनशिप पहला 77.67 मीटर कोलकाता, भारत
2016 भारतीय विश्वविद्यालय चैंपियनशिप पहला 79.95 मीटर पटियाला, भारत
2016 दक्षिण एशियाई खेल पहला 82.23 मीटर गुवाहाटी, भारत
2016 इंडियन ग्रां प्री 1 पहला 79.54 मीटर नई दिल्ली, भारत
2016 फ़िंगस्ट स्पोर्ट फेस्ट 5वां 79.51 मीटर रेहलिंगन, जर्मनी
2016 वारसॉ दूसरा 79.73 मीटर वारसॉ, पोलैंड
2016 आईएफएएम मीट दूसरा 75.52 मीटर ओर्डेगेम, बेल्जियम
2016 एशियाई जूनियर चैंपियनशिप दूसरा 77.60 मीटर हो चि मिंच सिटी, वियतनाम
2016 ग्रोटे प्रीज्स पहला 78.71 मीटर लोकेरेन, बेल्जियम
2016 स्पीयरवर्फ मीटिंग तीसरा 79.23 मीटर ऑफेनबर्ग, जर्मनी
2016 IAAF वर्ल्ड U20 चैंपियनशिप पहला 86.48 मीटर ब्यडगोस्ज़कज़, पोलैंड
2017 एशियन ग्रां प्री दूसरा 82.11 मीटर जिंहुआ, चीन
2017 एशियन ग्रां प्री दूसरा 83.32 मीटर जियाक्सिंग, चीन
2017 एशियन ग्रां प्री तीसरा 79.90 मीटर ताइपे शहर, चीनी ताइपे
2017 इंडियन ग्रां प्री2 पहला 80.49 मीटर नई दिल्ली, भारत
2018 फेडरेशन कप पहला 85.63 मीटर पटियाला, भारत
2018 पेरिस डायमंड लीग 5वां 84.67 मीटर पेरिस, फ्रांस
2018 एशियाई चैंपियनशिप पहला 85.23 मीटर भुवनेश्‍वर, भारत
2018 मोनाको डायमंड लीग 7वां 78.92 मीटर मोनाको
2018 आईएएएफ विश्व चैंपियनशिप 7वां 82.26 मीटर लंदन, इंग्लैंड
2018 ज्यूरिख डायमंड लीग 7वां 83.80 मीटर ज़्यूरिख, स्विट्ज़रलैंड
2018 स्पीयरवर्फ मीटिंग (U23) पहला 82.80 मीटर ऑफेनबर्ग, जर्मनी
2018 इंडियन ग्रां प्री1 पहला 82.88 मीटर पटियाला, भारत
2018 फेडरेशन कप पहला 85.94 मीटर पटियाला, भारत
2018 राष्ट्रमंडल खेल पहला 86.47 मीटर गोल्ड कोस्ट, ऑस्ट्रेलिया
2018 दोहा डायमंड लीग चौथा 87.43 मीटर दोहा, कतर
2018 यूजीन डायमंड लीग छठा 80.81 मीटर यूजीन, यूएसए
2018 रबात डायमंड लीग 5वां 83.32 मीटर रबात, मोरक्को
2018 मीटिंग इंटरनेशनल पहला 85.17 मीटर सोटेविले-लेस-रूएन, फ़्रांस
2018 मोटोनेट जीपी पहला 85.69 मीटर लैपिनलाहटी, फिनलैंड
2018 एशियाई खेल पहला 88.06 मीटर जकार्ता, इंडोनेशिया
2018 ज्यूरिख डायमंड लीग चौथा 85.73 मीटर ज़्यूरिख, स्विट्ज़रलैंड
2018 कॉन्टिनेंटल कप छठा 80.24 मीटर ओस्ट्रावा, चेकिया
2020 ACNW लीग मीटिंग 1 पहला 87.86 मीटर पोटचेफस्ट्रूम, दक्षिण अफ्रीका
2021 इंडियन ग्रां प्री 3 पहला 88.07 मीटर पटियाला, भारत
2021 फेडरेशन कप पहला 87.80 मीटर पटियाला, भारत
2021 मीटिंग सिडाडे डी लिस्बोआ पहला 83.18 मीटर लिस्बन, पुर्तगाल
2021 कार्लस्टेड जीपी पहला 80.96 मीटर कार्लस्टेड, स्वीडन
2021 कुओर्टेन गेम्स तीसरा 86.79 मीटर कुओर्टेन, फ़िनलैंड
2021 टोक्यो 2020 ओलंपिक पहला 87.58 मीटर टोक्यो, जापान
2022 पावो नूरमी गेम्स दूसरा 89.30 मीटर तुर्कू, फ़िनलैंड
2022 कुओर्टेन गेम्स पहला 86.69 मीटर कुओर्टेन, फ़िनलैंड
2022 स्टॉकहोम डायमंड लीग दूसरा 89.94 मीटर स्टॉकहोम, स्वीडन
2022 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप दूसरा 88.13 मीटर ओरेगॉन, यूएसए
2022 लुसाने डायमंड लीग पहला 89.08 मीटर लुसाने, स्विट्ज़रलैंड
2022 ज्यूरिख डायमंड लीग पहला 88.44 मीटर ज़्यूरिख, स्विट्ज़रलैंड
2023 दोहा डायमंड लीग पहला 88.67 मीटर दोहा, कतर
2023 लुसाने डायमंड लीग पहला 87.66 मीटर लुसाने, स्विट्ज़रलैंड
2023 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप पहला 88.17 मीटर बुडापेस्ट, हंगरी
2023 ज्यूरिख डायमंड लीग दूसरा 85.71 मीटर ज़्यूरिख, स्विट्ज़रलैंड
2023 यूजीन डायमंड लीग फाइनल दूसरा 83.80 मीटर यूजीन, यूएसए
2023 एशियाई खेल पहला 88.88 मीटर हांगझोऊ, चीन
2024 दोहा डायमंड लीग दूसरा 88.36 मीटर दोहा, कतर
2024 नेशनल फेडरेशन सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता पहला 82.27 मीटर भुवनेश्‍वर, भारत
2024 भुवनेश्‍वर, भारत पहला 85.97 मीटर तुर्कू, फ़िनलैंड
2024 पेरिस 2024 ओलंपिक दूसरा 89.45 मीटर पेरिस, फ़्रांस
2024 लुसाने डायमंड लीग दूसरा 89.49 मीटर लुसाने, स्विट्ज़रलैंड
2024 ब्रुसेल्स डायमंड लीग फाइनल दूसरा 87.86 मीटर ब्रुसेल्स, बेल्जियम