Neeraj Chopra फिर चूके, इस टूर्नामेंट में भी जूलियन वेबर से पिछड़े

562
Neeraj Chopra lagged behind Julian Weber in Janusz Kusocinski Memorial tournament, Latest Sports update
Advertisement

चोरजोव (पोलैंड)। Neeraj Chopra : भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को ओरलेन जानुस कुसोसिन्स्की मेमोरियल 2025 प्रतियोगिता में दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। जर्मनी के जूलियन वेबर ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। वहीं ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स तीसरे स्थान पर रहे।

हाल ही में दोहा डायमंड लीग में शानदार 90 मीटर थ्रो कर दुनिया को चौंकाने वाले नीरज इस टूर्नामेंट में उस लय को बरकरार नहीं रख पाए। उन्होंने 84.14 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ रजत पदक हासिल किया।

शीर्ष तीन खिलाड़ियों का प्रदर्शन

रैंक खिलाड़ी देश सर्वश्रेष्ठ थ्रो (मीटर में)
1 जूलियन वेबर जर्मनी 86.12
2 Neeraj Chopra भारत 84.14
3 एंडरसन पीटर्स ग्रेनाडा 83.24

 

नीरज के छह में से तीन प्रयास फाउल करार दिए गए और उन्होंने आखिरी प्रयास में जाकर वापसी की। दोहा डायमंड लीग में अपने करियर का शानदार प्रदर्शन करने वाले नीरज पोलैंड में उस प्रदर्शन को नहीं दोहरा सके। जूलियन वेबर ने यहां भी नीरज को पीछे छोड़ा और शुरुआत से लेकर अंत तक अपना दबदबा बनाए रखा।

Shami का इंग्लैंड दौरे पर जाना तय नहीं, फिटनेस पर सवाल, टीम का ऐलान आज!

आखिरी प्रयास में चमके नीरज 

Neeraj Chopra ने ओरलेन जानुस कुसोसिन्स्की मेमोरियल में अपने छठे और आखिरी प्रयास में 84.14 मीटर का थ्रो कर टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इससे पहले नीरज 84 मीटर के आंकड़े को पार नहीं कर सके थे। यह थ्रो निर्णायक साबित हुआ क्योंकि इसी प्रयास से उन्होंने एंडरसन पीटर्स को पीछे छोड़ते हुए दूसरा स्थान हासिल किया।

Shubman Gill हो सकते हैं भारत के टेस्ट कप्तान, इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कल संभव

एंडरसन का फाउल, नीरज को मिला मौका

ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने भी अपने आखिरी प्रयास में बढ़त हासिल करने की कोशिश की, लेकिन उनका थ्रो फाउल करार दिया गया। इसी के चलते नीरज तीसरे से दूसरे स्थान पर आ गए और पोडियम पर टॉप-2 की अपनी निरंतरता बनाए रखने में सफल रहे।

Khelo India बीच गेम्स में राजस्थान ने कबड्डी में जीता सिल्वर, फाइनल में हरियाणा से मिली शिकस्त

2021 से लगातार टॉप-2 में नीरज

यह उल्लेखनीय है कि 2021 टोक्यो ओलंपिक के बाद से Neeraj Chopra किसी भी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में दूसरे स्थान से नीचे नहीं रहे हैं। पोलैंड में भी उन्होंने यह लगातार प्रदर्शन की लय बरकरार रखी और साबित किया कि भले ही वह सर्वश्रेष्ठ दिन पर न हों, लेकिन पोडियम फिनिश के लिए वह हमेशा तैयार रहते हैं।

Angelo Mathews ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, बांग्लादेश के खिलाफ खेलेंगे आखिरी मैच

वेबर की निरंतरता, आखिरी थ्रो में भी दम

वहीं विजेता जूलियन वेबर ने भी अपने अंतिम प्रयास में 85.11 मीटर का थ्रो किया, जो उनकी दूसरी सर्वश्रेष्ठ दूरी रही। इससे यह साफ है कि वेबर ने पूरे टूर्नामेंट में लगातार मजबूत प्रदर्शन किया और जीत के प्रबल दावेदार के रूप में उभरे।

Share this…