Neeraj Chopra इस इवेंट से करेंगे वापसी, CWG सिल्वर मैडलिस्ट अविनाश साबले भी होंगे शामिल

0
261
Neeraj Chopra Javelin Throw Avinash Sable CWG Silver Medalist Lausanne Diamond League 2022
Advertisement

नई दिल्ली। Neeraj Chopra : टोक्यो ओलंपिक गोल्ड मैडलिस्ट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) इस महीने फिर से मैदान पर वापसी कर सकते हैं। 26 अगस्त से शुरू होने वाली लुसाने डायमंड लीग 2022 (Lausanne Diamond League 2022) के संभावितों की लिस्ट में नीरज का नाम भी शामिल है। इससे पहले नीरज चोट की वजह से CWG 2022 में हिस्सा नहीं ले पाए थे।

IND vs ZIM 1st ODI: Team India का विजयी आगाज, जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया

लंबी दूरी के भारत के शीर्ष धावक अविनाश साबले को भी लुसाने डायमंड लीग (Lausanne Diamond League 2022) में पुरुषों के 3000 मीटर स्टीपलचेज में प्रतिस्पर्धा करने के लिए सूची में शामिल किया गया है। अविनाश साबले ने इस महीने की शुरुआत में CWG 2022 में पुरुषों के 3000 मीटर स्टीपलचेज में सिल्वर मैडल जीता और ऐसा करने वाले पहले भारतीय बनकर उन्होंने इतिहास रच दिया।

Indian Olympic Association पर भी बैन का खतरा, अब सुप्रीम कोर्ट ने प्रशासकों की समिति बनाने पर दिया स्टे

खुद Neeraj Chopra ने अब तक लुसाने लीग में खेलने की पुष्टि नहीं की है। पिछले महीने वर्ल्ड चैंपियनशिप के दौरान उनके घुटने में चोट लगी थी। नीरज ने चैंपियनशिप के फाइनल इवेंट में चोट के बावजूद हिस्सा लिया था। इस दौरान वो अपनी जांघों पर पट्टी लपेटते दिखे थे। हालांकि नीरज ने भारतीय दल के बर्मिंघम रवाना होने से कुछ दिन पहले ही राष्ट्रमंडल खेलों से हटने का फैसला सार्वजनिक किया था। इससे भारत के एक स्वर्ण पदक की उम्मीदों को झटका लगा था।

Ireland ने अफगानिस्तान को दी शिकस्त, टी20 सीरीज 3-2 से जीती

फाइनल के लिए क्वालिफाई कर सकते हैं Neeraj Chopra

नीरज अगर इस इवेंट में हिस्सा लेते हैं तो यह दूसरी बार होगा, जबकि वो डायमंड लीग में उतरेंगे। इससे पहले उन्होंने स्टॉकहोम में लीग के पहले चरण में 89.94 मीटर का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत थ्रो फेंका था। Neeraj Chopra ग्रेनाडा के विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स के बाद दूसरे स्थान पर रहे। वर्तमान में नीरज के पास अंक तालिका में 7 अंक हैं। डायमंड लीग सीरीज के अंत में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले शीर्ष छह भाला फेंक एथलीट 7-8 सितंबर को ज्यूरिख में होने वाले डायमंड लीग फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगे। लुसाने मीट पुरुषों के भाला फेंक एथलीटों के लिए डायमंड लीग फाइनल के लिए क्वालीफाई करने का आखिरी मौका होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here