Neeraj Chopra हुए फिट, इस लीग से कर रहे हैं वापसी

0
356
Neeraj Chopra declared fit, come back from lausanne diamond league 2022

नई दिल्ली। Neeraj Chopra: कभी हां-कभी ना का दौर समाप्त हो गया है। भारतीय खेलप्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा पूरी तरह से फिट हो गए हैं। इसके साथ ही इस बार की पुष्टि भी कर दी गई है कि नीरज 26 अगस्त को स्विट्जरलैंड के लुसाने में डायमंड लीग चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे। इससे पहले यह खबर आई थी कि चोट से नहीं उबरने के कारण Neeraj Chopra इस सीजन के बाकी टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं लेकिन अब इन कयासों पर विराम लग गया है।

लुसाने में खेलने की पुष्टि खुद नीरज ने की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मजबूत और शुक्रवार के लिए तैयार महसूस कर रहा हूं। समर्थन के लिए सभी का धन्यवाद। लुसाने में मिलते हैं।’’

पिछले महीने वर्ल्ड चैंपियनशिप के दौरान उनके घुटने में चोट लगी थी। Neeraj Chopra ने चैंपियनशिप के फाइनल इवेंट में चोट के बावजूद हिस्सा लिया था। इस दौरान वो अपनी जांघों पर पट्टी लपेटते दिखे थे। हालांकि नीरज ने भारतीय दल के बर्मिंघम रवाना होने से कुछ दिन पहले ही राष्ट्रमंडल खेलों से हटने का फैसला सार्वजनिक किया था। इससे भारत के एक स्वर्ण पदक की उम्मीदों को झटका लगा था।

Mary Kom : दिग्गज मुक्केबाज के घुटने की सर्जरी, चोट के कारण नहीं जा सकीं थीं CWG 2022

फाइनल के लिए क्वालिफाई कर सकते हैं Neeraj Chopra

नीरज अगर इस इवेंट में हिस्सा लेते हैं तो यह दूसरी बार होगा, जबकि वो डायमंड लीग में उतरेंगे। इससे पहले उन्होंने स्टॉकहोम में लीग के पहले चरण में 89.94 मीटर का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत थ्रो फेंका था। Neeraj Chopra ग्रेनाडा के विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स के बाद दूसरे स्थान पर रहे।

वर्तमान में नीरज के पास अंक तालिका में 7 अंक हैं। डायमंड लीग सीरीज के अंत में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले शीर्ष छह भाला फेंक एथलीट 7-8 सितंबर को ज्यूरिख में होने वाले डायमंड लीग फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगे। लुसाने मीट पुरुषों के भाला फेंक एथलीटों के लिए डायमंड लीग फाइनल के लिए क्वालीफाई करने का आखिरी मौका होगा।

Asia Cup 2022 : पाक के खिलाफ रोहित का रिकॉर्ड खराब, इन 3 बल्लेबाजों पर जीत का दारोमदार

खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बन सकते हैं नीरज

ग्रोइन की चोट के कारण भले ही चोपड़ा की तैयारियां प्रभावित हुई हों लेकिन वह डाइमंड लीग में पहले खिताब को लक्ष्य बना सकते हैं क्योंकि लुसाने में छह खिलाड़ियों की स्पर्धा में उनके विरोधी उतने मजबूत नहीं हैं जितने स्टॉकहोम चरण में थे। डायमंड लीग में दूसरी बार उतरने जा रहे चोपड़ा डायमंड लीग सर्किट में जीतने वाला पहला भारतीय बनने की कोशिश करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here