National Wushu Championship : राजस्थान ओवरऑल चैंपियन, 10 गोल्ड सहित 24 पदक जीते

694
National Wushu Championship 2025, Rajasthan overall champion, won 24 medals including 10 gold, latest sports update
File Photo
Advertisement

जयपुर। National Wushu Championship : 34वीं सीनियर नेशनल वुशू चैंपियनशिप में राजस्थान ओवरऑल चैंपियन बना है। जयपुर में संपन्न हुई चैंपियनशिप में राजस्थान की टीम ने 10 गोल्ड सहित कुल 24 पदक जीते। इनमें 8 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल भी शामिल हैं। राजस्थान के मयंक ने 2 गोल्ड मेडल जीते। प्रदेश के डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने समापन समारोह के मुख्य अतिथि थे।

Colvin Shield Semi final : पहले दिन मानेन्द्र सिंह का शतक, अगले दो दिन भी बारिश डालेगी खलल

राजस्थान वुशू संघ के अध्यक्ष हीरानंद कटारिया ने बताया कि ओवरऑल टीम चैंपियनशिप में राजस्थान पहले, एसएससीबी दूसरे और एसएसबी तीसरे स्थान पर रहे। प्रदेश के खिलाड़ियों ने National Wushu Championship में शानदार प्रदर्शन किया और ओवरऑल चैंपियन बनना प्रदेश के लिए बेहद गौरव की बात है।

Athletics : सीनियर स्टेट एथलेटिक्स में जयपुर के शक्ति ने शॉटपुट में जीता गोल्ड, लम्बी दूरी में चूरू का दबदबा

🏆 राजस्थान के पदक विजेता खिलाड़ी

🥇 गोल्ड मेडल विजेता

  • मेघा जोशी – 48 किलो

  • दिव्यांशी – 70 किलो

  • अमन पारीक – 52 किलो

  • अभिमन्यु पारीक – 56 किलो

  • वैभव शर्मा – 65 किलो

  • नीलम चौधरी – ट्रेडिशनल ननक्वान

  • विकास चौधरी – ननदाउ

  • देवराज सैनी – फ्लेक्सिबल वेपन

  • मयंक – अदर स्टाइल और ग्रुप इवेंट

Hockey : भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम बर्लिन रवाना, चार देशों के टूर्नामेंट में करेगी शिरकत

🥈 सिल्वर मेडल विजेता

  • विकास यादव – 100 किलो

  • अभिजीत एसवाल – विंगचुन

  • आनंद सैनी – ननदाउ और ननगुन

  • गुरप्रीत सिंह – ताईची जियान

  • प्रेम सिंह – फ्लेक्सिबल

  • गुलशन – अदर स्टाइल

  • कामाक्षी आचार्य – अदर स्टाइल

Neeraj Chopra : 8 साल बाद पेरिस डायमंड लीग में वापसी करेंगे नीरज, सत्र के पहले खिताब का इंतजार

🥉 ब्रॉन्ज मेडल विजेता

  • रिंकु चौधरी – 45 किलो

  • मुकुंद आचार्य – 48 किलो

  • सचिन चौधरी – 90 किलो

  • आनंद – ननक्वान

  • मनोज कौली – जिंगिक्वान

  • चारू पारीक – विनचुन

Share this…