नई दिल्ली। Monaco Diamond League 2022: बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में लॉन्ग जंप में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले भारतीय एथलीट मुरली श्रीशंकर आज मोनाको डायमंड लीग 2022 में एक्शन में होंगे। कॉमनवेल्थ गेम्स में इवेंट के महज एक सप्ताह बाद ही इस एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उतरने जा रहे श्रीशंकर से यहां भी खेल प्रेमियों को मैडल की उम्मीद होगी। यह मुरली श्रीशंकर का 2022 में Monaco Diamond League 2022 का पहला इवेंट होगा।
CWG 2022: ये हैं वो खिलाड़ी जिन्होंने दिलाए भारत को गोल्ड मैडल
इससे पहले श्रीशंकर को जून में लीग के स्टॉकहोम लेग में के लिए भीशामिल किया गया था, लेकिन अंतिम समय में उन्हें इससे बाहर होना पड़ा क्योंकि वह अमेरिका के ओरेगन में होने वाले विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए अपने वीजा संबंधित शर्तों को पूरा नहीं कर सके थे। गौरतलब है कि मुरली श्रीशंकर ने भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स के लॉन्ग जंप इवेंट में सिल्वर मैडल दिलवाया है। उन्होंने बर्मिंघम 2022 में 8.08 मीटर लंबी जंप लगाकर पदक अपने नाम किया था।
Serena Williams लेंगी टेनिस से संन्यास, इंस्टाग्राम पोस्ट से दिए संकेत
Monaco Diamond League 2022 में सुधारना होगा प्रदर्शन
मुरली श्रीशंकर कॉमनवेल्थ गेम्स में भले ही 8.08 मीटर लंबी जंप के साथ सिल्वर मैडल जीत गए हों लेकिन मोनाको डायमंड लीग (Monaco Diamond League 2022) में ऐसा नहीं होने वाला है। यहां श्रीशंकर का मुकाबला ओलंपिक लॉन्ग जंप चैंपियन ग्रीस के मिल्टियाडिस टेंटोग्लू और रियो ओलंपिक के ब्रॉन्ज मैडलिस्ट क्यूबा के मेकेल मासो से होगा। लिहाजा टॉप 3 में जगह बनाने के लिए श्रीशंकर को और अधिक दूरी तय करनी होगी।
मुरली का सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड 8.36 मीटर का है, जो उन्होंने फेडरेशन कप 2022 में बनाकर नेशनल रिकॉर्ड भी कायम किया था। जबकि ओलंपिक चैंपियन टेंटोग्लू का बेस्ट अटैम्प 8.60 मीटर है। इसी तरह मासो का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 8.39 मीटर है। इस इवेंट में दो बार के विश्व अंडर-20 चैंपियन और इटली के मटिया फुरलानी और फ्रेंचमैन एरवान कोनाटे भी मैदान में होंगे।